Top 80+ Zindagi shayari in hindi | जिंदगी शायरी

हेलो दोस्तों केसे हो उम्मेद करता हु बेहतर होगे तो हम आज आपके लिए shayari का Zindagi shayari in hindi कलेक्शन लेकर आए हैं।

zindgi shayari में हमने जिन्दगी में आने वाले खुशी और गम जिन्दगी के उतार चढ़ाव के बारे में लिखा हैं तो उम्मीद करता हूं आपको shayari का जिंदगी शायरी कलेक्शन पसंद आएगा।

दोस्तो आप जिंदगी शायरी कलेक्शन को अपने दोस्तों, फैमिली और प्रियजन के साथ share कर सकते हैं और comment section मैं comment करके जरूर बताना आपको हमारी Zindagi shayari in hindi कलेक्शन कैसा लगा।

दोस्तो नीचे दिए गए टॉपिक पर हमने आपके लिए Zindagi shayari in hindi कलेक्शन लिखा है।

Zindgi shayari

zindagi shayari
zindagi shayari
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख,
बीता हुआ सुख देता है।
जिंदगी के सफर में “हिंदी” वाला,
सफर करते रहिए,
वरना “अंग्रेजी” वाला SUFFER तो,
लगा ही रहेगा।
ज़िंदगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुशकिल हो, वही बेहतर होता है।
कौन कहता है वक्त बहुत तेज़ है,
कभी जिंदगी मे किसी का इंतजार करके देखो।
जिंदगी एक दिन खत्म हो जाएगी,
बस इसी बात की खुशी है मुझे।
लोग बदलते नहीं है बस उनकी जिंदगी में,
हमसे बेहतर लोग आ जाते है।
जिंदगी बड़ी महंगी चीज है,
इसे दो कौड़ी के लोगो पर बर्बाद ना करे।
तेरा हक नहीं बनता था मुझे दुख देने का,
तुझे तो जिंदगी के हर दुख बताए थे।
जिंदगी का सफर अक्सर ऐसा होता है,
पसंद कोई और किस्मत में कोई और होता है।
ख्वाहिशों और ज़िन्दगी एक बात बताओ,
तुम्हारे पते अलग क्यों हैं।
zindagi shayari
zindagi shayari
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है।
थोड़ा है थोड़े की जरुरत है,
जिंदगी फिर भी यहां खूबसूरत है।
विरासत के दौलतमंद क्या जाने मेहनत का नशा,
जिंदगी वह नहीं जो अपनी पुरखों पर जी जाए।
ज़िन्दगी की कश्मकश में मुझसे,
अपना हाल बयां नहीं हो रहा,
दर्द ऐसा मिला के
न ख़ुशी का अहसास रहा।
जिंदगी को कभी तो खुला छोड़ दो,
जीने के लिए, क्योंकि बहुत संभाल के रखी चीज़,
वक्त पर नहीं मिलती।
कोई शिकायत नही है जिन्दगी तुझसे,
तू गुमनाम कर या परेशान कर,
हम भी हारने वाले कहां,
मैं अपना काम करूं, तू अपना काम कर।
लगे हैं खुलने धागे पन्ने लगे हैं बिखरने,
किताब जिंदगी की है और धागे किस्मत के।
तर्कों के तारों में उलझा, जिंदगी का व्याकरण,
व्याख्याएं नहीं सारांश चाहता है।
जिंदगी जीने के सिर्फ दो ही रास्ते है,
भूल जाओ उन्हें जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते,
या माफ़ कर दो इन्हें जिन्हें भुला नहीं सकते।
जिंदगी की किताब के,
एक–एक पन्ने खत्म हो रहे हैं।
zindagi shayari
zindagi shayari
है दफ़न मुझमें कितनी रौनके मत पूछ,
हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं।
वक्त का पासा पलट भी सकता है,
इसलिए सितम वही करना जो सह सको।
आंखों में अगर हो गुरूर तो,
इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ जाओ तो,
अपना ही मकान नही दिखता।
दौर हवाओ का ही रहता हैं कायम,
आंधियां देर तक नही चला करती।
दिमाग पर जोर डालकर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ रखकर पूछना,
कि कसूर किसका था।
जलते सूरज ने कहाँ “है कोइ मेरे जैसा”
नन्हा सा दियाँ बोला जब शाम होगी तब दिखेंगे।
वो जिन्दगी ही क्या, जिसमे उबाल ना हो।
सब्र ये है कि कुछ कहा नहीं मैंने किसी को,
ताज्जुब ये है कि लोग फिर भी खफा रहते हैं।
वक्त की चोट जब दिल पर लगती है,
तो कई आदतें और ख्वाहिश बदल जाती हैं।
कुछ बूंदे पानी की ना जाने,
कब से रुकी हैं पलकों पे,
ना कुछ कहती हैं ना बहती हैं।

Zindagi shayari in hindi

zindagi shayari
zindagi shayari
ख़ामोशियाँ संजोए रखी हैं इक असें से,
मिलेगी सहूलियत चीखने की इक रोज़।
सबके अपने-अपने घर हैं अपने-अपने डर हैं,
इसलिए अपने-अपने दरवाज़े हैं।
ये कशमकश है कि जिंदगी कैसे बसर करे,
पैरो को मोड़कर सोए या चादर बड़ी करे।
पहाड़ रुका रहा और नदी बह चली,
दोनों ने कभी एक दूसरे की शिकायत नहीं की।
जो मिल जाता है वो आम हो ही जाता है,
खास वही है जो काश में है।
बहुत दूर तक जाना पड़ता है,
सिर्फ यह जानने के लिए की नजदीक कौन है।
बेजान चीजों को बदनाम करने के,
तरीके कितने आसान होते हैं,
लोग छुप-छुप के सुनते हैं बाते,
और कहते हैं दीवारों के भी कान होते हैं।
कितना थक जाया करते है ना पर क्या करे,
इच्छाओं की ऑफिस में रविवार की रजा नही होती।
अहम जिनमें कम होते हैं,
अहमियत उनकी ज्यादा होती है।
जिंदगी का साज़ भी क्या साज़ है,
बज रहा है और बे – आवाज़ है।
zindagi shayari
zindagi shayari
प्यार चाहे जितना भी किया जाए,
इतना तो नहीं किया जा सकता कि,
रोक पाएँ उसे जो दूर जाना चाहे।
मंजिल की आरजू रखने वाले बहुत मिले है,
पर शिदत से मंजिल को पाने वाले,
कुछ ही गुजरे है इस रास्ते से।
नफरत करके क्यों बढाते हो,
अहमियत किसी की,
माफ़ करके शर्मिंदा करने का,
तरीका भी तो बुरा नहीं।
एक बिगड़ी हुई किस्मत पे न हँसना ऐ दोस्त,
जाने किस वक़्त ये इंसान सवर जाता है।
विनम्र रहिये मगर,
अपनी कीमत से बेखबर नहीं।
हर वक्त ज़िन्दगी से गिलेशिकवे ठीक नहीं,
कभी तो छोड़ दीजिए कश्तियों को लहरों के सहारे।
हम जिसे प्रेम करते हैं वह नहीं मिलता कहीं,
ऐसा तो नहीं जो नहीं मिलता,
हम सिर्फ उसी को प्रेम करते हैं ?
खिलौनों से शुरू हुई ज़िन्दगी,
अब खिलौनों सी हो गयी।
संबंधों के जंगल में लोग,
अक्सर ये भूल जाते हैं,
अच्छे संबंध एक तरफ़ा नही,
दो तरफ़ा निभाने होते है।
माया के मोह में प्रेम की छाया,
असल प्रेम अब तक समझ कहां आया।
बरसों से जिसे आसमां समझा था,
छूने पर मेरे पिंजरे की छत निकली।
ज़िंदगी में मुश्किलों का आना Part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of life है।
मेरे टुटने की वजह मेरे जौहरी से पुछो,
उसकी ख्वाहिश थी कि मुझे और तराशा जाए।
पुरानी तस्वीरों में शक्ल चाहें अच्छी ना हो,
पर वो दिन बहुत अच्छे थे।
बहुत अच्छे होकर भी आप,
हर किसी के लिये अच्छे नहीं हो सकते,
कहीं बुरे बना दिए जाते हो तो कहीं,
बुरे साबित कर दिए जाते हो।
वो पसंद ही क्या जिसमें,
दूसरों को पसंद आने के लिए,
खुद को बदलना पड़े।
कोई भी इंसान इतना खूबसूरत नहीं होता,
जितना उसे उसका चाहने वाला बना देता है।
अजब है ये दुनिया का बाज़ार,
कौड़ियों में इज्जत और,
करोड़ो में कपड़े बिकते हैं।
हमारी सबसे बड़ी गलतियों में से एक ये भी है,
कि हम खुद को बेहतर बनाने की जगह,
खुद को बेहतर दिखाने में लगे हुए हैं।
जैसे ग़लत पते पे चला आए कोई शख़्स,
सुख ऐसे मेरे दर पे रुका और गुज़र गया।

Jindgi shayari

zindagi shayari
zindagi shayari
एक माटी का दिया सारी रात,
अंधियारे से लड़ता है,
तू तो भगवान का दिया है,
तु किस बात से डरता है।
वक़्त गुज़र रहा है जिंदगी रंग दिखा रही है,
और हमें सिखा रही है।
सिर्फ़ मुस्कुरा दीजिए और,
कह दीजिए मैं ठीक हूँ,
क्योंकि कोई भी हक़ीक़त में,
परवाह नहीं करता।
कितने गरीब होते हैं वो लोग,
जो सिर्फ जायदाद रखा करते हैं।
इंतज़ार उसका ही करना,
जिसे तुम्हारे हर लम्हे की कीमत पता हो।
खाली हाथों को भी कभी गौर से देखा कीजिये,
किस तरह से निकल जाते है लोग लकीरों से।
उसका दर्द भी तो समझो,
जो तुमसे अब कुछ कहता नहीं।
इंसान को कोई चीज इतना नही बदल सकती,
जितना उसके दिल पे गुजरी हुई,
तकलीफे उसे बदल देती है।
हर बहार पतझड़ को मिटाती हैं,
फिर ये उदासी ठहर क्यो जाती है।
लम्हे फुर्सत के आएं तो रंजिशें भुला देना,
वक्त को नहीं खबर कि,
सांसों की मोहलत कहाँ तक है।
तू बहुत खुबसूरत है जिन्दगी,
दाग तो जीने के तरीको में आ जाता है।
जो माँगते है दुआएँ उम्रदराज होने की,
इन्हें समझाओ की जीना कोई मजाक नहीं।
वो बुलंदिया भी किस काम की,
इंसान चढ़े और इंसानियत उतार जाए।
जिंदगी में बड़े कष्ट है,
फिर भी हम बड़े मस्त है।
कोई समझ ना सका उसकी मजबूरी,
जो गुब्बारों में अपनी सांसे बेच रहा था।
मैंने जी कर गुजारा है वो लम्हा,
जहां लोग उलझ कर दम तोड़ देते है।
महंगे लोग बड़े सस्ते होते हैं।
एक दिन तुम्हारे कर्म ही तुमसे मिलने,
आएंगे बस उस दिन हैरान मत होना।
जिन्दगी जो शेष बची हैं,
उसे विशेष बनाइए,
बाद में तो अवशेष बनना ही है।
शुक्र है ऐ जिंदगी ना मिलेगी दोबारा।

तो दोस्तों आपको हमारा Zindagi shayari in hindi कलेक्शन कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना, और जिंदगी शायरी कलेक्शन को अपने व्हाट्सएप ग्रुप, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।

इसको भी एकबार जरुर पढ़िए …

Sharing Is Caring:

Mayur एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.


Leave a Comment