Best 150+ 1 line shayari in hindi

हेलो मेरे प्यारे दोस्तो केसे हो उम्मीद हैं बोहात अच्छे होगे। आज की shayari पोस्ट 1 line shayari in hindi | one line shayari in hindi में आपका स्वागत हे। आजकी shayari 1 line में लिखी है नीचे दिए गए टॉपिक पर हमने 1 line shayari in hindi में लिखी है। तो इसे जरूर पढ़िएगा और अच्छी लगे तो share करिएगा।

one line shayari in hindi

1 line shayari in hindi
1 line shayari in hindi
दाना डालकर कबुतर पकडे जाते है बाझ नही।
हल्की सी परवाह, रिश्ते बरकरार रखती हैं।
संभालने से बिगाड़ने तक, अपने ही तो साथ थे।
एक तुम ही काफी थे उम्र सारी गुजारने को।
शौक की उम्र में सब्र करना सीख गए।
गंदा शीशा था, हम चेहरा साफ करते रह गए।
धोख़ा दिल नहीं, दिमाग़ देता हैं।
जिंदगी बितानी है, पर तुम बिन नहीं।
दिलवालो को खतरा,
दिल में दिमाग रखने वालो से है।
नादानियों में जो गुजर गए, दिन वही कमाल के थे।
1 line shayri
1 line shayri
लोग दीवाने है बनावट के,
हम कहा जाए सादगी लेकर।
इतवार है तो घरबार है, घरबार है तो इतवार है।
जरुरी नहीं की हर “अच्छा”, सच्चा ही हो।
कुछ चीजे गलतियां करके ही समझ आती हैं।
आज लफ्ज़ शर्मिंदा हुए, चुप्पी ने वो कमाल किया।
कमियां हैं तो रहने दो साहब,
खुद को खुदा थोड़ी बनाना है।
मेरी खामोशी ये चुपी,
मुझपे बीते हालातों की निशानी है।
Dear Happiness, तुम कहा हो।
छोटे लोग इज्जत बड़ी रखते है जनाब
सादगी का ज्ञान सब देते है,
पर मरते सब चेहरे पे ही हैं।
one line shayari in hindi
one line shayari in hindi
सच्चाई इतनी ज्यादा थी कि हम नापसंद हो गए।
Degree हो न हो तमीज होनी चाहिए।
व्यवहार से सुंदरता रखिए,
हर कोई चेहरों पर नही मरता।
लम्हों को यादें नही, यादगार बनाया जाता है।
हँसा करो यार, रोने से क्या ही,
किसीको फर्क पड़ेगा।
जिंदगी कुछ भी दोहराएगी नहीं,
जो यादें समेट सको समेट लो।
दिल माफ़ करना जानता है हमारा,
बस भूलने की आदत नहीं इसे।
जिंदगी जो किताब लिखती है,
उसके पत्रे बदले नही जा सकते।
आपके पास जो है उसके साथ,
अपने जीवन का आनंद लें।
मन करता है मन को कही दूर छोड़ आऊं।
ek line ki shayari
ek line ki shayari
अनुमान मन की कल्पना है,
और अनुभव जिंदगी का सबक।
समझदार बनो तो ज़िन्दगी,
समझौतो का थैला पकड़ा देती है।
लहज़ों के भारतले अल्फ़ाज़ों की,
अहमियत अक्सर दब जाती है।
व्यवहार में सुन्दरता रखो,
फिल्टर से चेहरे चमकते हैं दिल नहीं।
It’s Kaliyug Bro:
मुस्कानें झूठी है, पहचाने झूठी है।
शौक ए वहम या हुनर कहिये,
मैं था नहीं और जीता रहा।
ज़माना पूछेगा कैसे हो तुम कहना “एकदम मस्त”
मंज़िल हासिल ना भी हो तो,
रास्ते बहुत कुछ सिखा देते है।
शोर की उम्र होती हैं, खामोशी सदाबहार हैं।
उम्मीद अच्छी है पर, हर किसी से नहीं।

1 line shayari | Dard bhari shayari

1 line shayari
1 line shayari
ताकत बहुत होती है एक वचन में,
भगवान को भी जो भेज दे वन में।
यहां रिश्ते बनाए नही,
तसल्ली से आजमाए जाते है।
शब्द शब्द ढूँढू, शब्द शब्द लिखूँ,
शब्द शब्द चुनकर मैं शब्द शब्द बन जाऊँ।
तकलीफ अकेलेपन से नहीं, अंदर के शोर से हैं।
अच्छे उतने बनो, जितने में बेवकूफ न लोगो।
कभी कभी नए लोग, पुराने से बेहतर मिल जाते है।
शांति की इच्छा हो तो,
पहले इच्छाओं को शांत करो।
जो मज़ा तलब में है, वो हासिल में कहाँ।
आप तमीज में रहिए, हम इज्ज़त मुफ्त में देंगें।
माना कि सादगी का दौर नहीं,
मगर सादगी से अच्छा कुछ और नहीं।
ek line shayari
ek line shayari
कुछ गलत फैसले,
जिंदगी के सही मतलब सिखा देते है।
एक शोर है मुझमें, जो खामोश बहुत हैं।
अब पहुँचे हो सदक तुम गाँव,
जब पूरा गाँव शहर जा चुका है।
जिन्दगी एक आह है जो वाह मैं लपेट कर,
पेश की जाती है।
फोन होल्ड पर रख सकते है, सम्बंध नहीं।
लोग वक्त ढूँढ़ते हैं जो बीत चुका है।
लोग हत्या होते देख लेते हैं,
प्रेम होते नहीं देख पाते।
चाँद ला कर कोई नहीं देगा,
अपने चेहरे से जगमगाया कर।
जिनका इरादा हो साथ चलने का,
वो बहाने नही रास्ते ढूंढते है।
दौड़ते हुए लोगों के हिस्से,
कभी ठहरे हुए लोग नहीं आते।
1 line shayari in hindi on life
1 line shayari in hindi on life
छोटी सी ज़िन्दगी है, गुरुर नहीं शौक़ पालिए।
ये जो सूखी टहनियों में नमी बची है न,
इसी को याद कहते है।
लफ्जो की कमी हैं आजकल,
दिल कि मरम्मत चल रही हैं।
छोटा सा फ़साना किसे क्या बताना।
जिंदगी का तजुर्बा है, मज़ा तरसने में ही है।
जो सहना सिख जाए, वो कहना छोड़ देते हैं।
शर्म अच्छी चीज है, किया करो।
प्रेम तो निर्बाध है, जिसने बाँधा उसका टूटा।
बेवजह खुश रहिए, वजह बहुत महंगी है।
एक न मिला, खुदगर्ज़ी से जुदा।
one line life shayari in hindi
one line life shayari in hindi
बात सब से करता हूँ, बात सिर्फ़ तुमसे बनती है।
लफ़न लफ़्ज समेट लो मुझे,
ज़र्रा जर्रा बिखरा हूँ मैं।
दुनिया दिखाती शहद है पिलाती ज़हर है।
ठती हमेशा खुशियाँ ही हे दुखों के कहाँ,
इतने नखरे होते है।
हमने सह के जो कहा कह के फिर वो सहा।
सब खफा है मेरे लहजे से,
मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं।
रात इकाई, नींद दहाई, ख्वाब सैकड़ों, दर्द हज़ार।
कब्रस्तान की खामोशी में दफन है शोर जिंदगी का।
जिंदगी की फिक्र में, खो गई है जिंदगी।
सत्य की गाड़ी में बैठेंगे तो,
कष्ट के स्टेशन तो आएंगे।

ek line ki shayari

shayari one line in hindi
shayari one line in hindi
साँस मत लो दुनिया क्या सोचेगी।
कुपोषण हर जगह है,
कहीं आहार कम है कहीं संस्कार।
सैलेरी से ज्यादा तो, हम खर्च हो जाते है जनाब।
जहां पेड़ पर चार दाने लगे,
हज़ारों तरफ से निशाने लगे।
जो अर्थ ही न समझे,
उन पर शब्द क्या ज़ाया करना।
नरम दिल से पत्थर दिल बनने का सफर,
आसान नहीं होता।
चाह मिटी…चिन्ता मिटी।
कल नहीं, आज होगा,
लहजा सुधारिए लिहाज होगा।
पुराने दिनों में लौटने की तरह आसान नहीं,
पुराने घरों में लोटना।
ख्वाहिशों और ज़िन्दगी,
एक बात बताओ तुम्हारे पते अलग क्यों हैं।
best one line shayari
best one line shayari
रुसवाई रिश्तों से नही, रवैयो से आती हैं।
अहम जिनमें कम होते हैं,
अहमियत उनकी ज्यादा होती है।
माया के मोह में प्रेम की छाया,
असल प्रेम अब तक समझ कहां आया।
जिंदगी में बड़े कष्ट है, फिर भी हम बड़े मस्त है।
काश कोई ऐसा हो जो अंदर से बाहर जैसा हो।
विनम्र रहिये मगर अपनी कीमत से बेखबर नहीं।
एकांत ही सब कुछ है।
अब दिखेगा बदलाव।
गलतियां माफ कीजिए, बेज्जती नहीं।
रंग तूने दिखाया औकात हम दिखाएंगे।
1 line shayari in hindi
1 line shayari in hindi
तुमसे बेहतर मिलने पर, तुम ठुकरा दिए जाओगे।
कमजोर कोई नहीं होता सब खेल वक्त का है।
अब डर घाव से नहीं, लगाव से लगता है।
जो आज है, कल शायद ना हो क्या पता।
मैं खुली किताब और तुम अनपढ़।
कुछ घाव, माफी की इजाज़त नहीं देते।
बदल तो लोग जाते है,
वक्त तो सिर्फ एक बहाना है।
बड़े मुद्दत से मिलते है, शिद्दत से चाहने वाले।
बाप गरीब हो तो, बच्चे जल्दी बड़े हो जाते हैं।
सब अपने से लगते है, लेकीन सिर्फ़ बातों से।
1 line shayari in hindi
1 line shayari in hindi
तुम्हारी मंजिल अलग है और हमारे मकसद।
जलने वालों पर घी डालो और बोलो स्वाहा।
हर दुख सहेंगे हम और फिर भी हसेंगे हम।
ना ही वो दिन रहे, और ना ही वो शोक।
देता रब है, लेकिन जलते सब है।
पत्थर मे भगवान है, लेकिन इंसान मे इंसान नही।
यहा सबके सब है और कोई किसी का नही।
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।
किरदार जो भी हो कहानी हसीन होनी चाहिए।
कामयाबी जिद है मेरी और मैं जिद्दी।

ek line shayari | 1 line shayari in hindi

1 line shayari in hindi
1 line shayari in hindi
जो हर किसी का हो जाए,
उसका ना होना ही बेहतर है।
मेरे मरने पर लाख रोएंगे मेरे रोने पर हसने वाले।
बदला तो सब लेते है हम बर्बादी लेकर आएंगे।
मजबूर जरूर है मगर कमज़ोर नही।
हर शख्स नहीं होता अंदर से बाहर जैसा।
कुछ घाव माफी की इजाजत नहीं देते।
जनता बहोत कुछ हूं मगर बयान नहीं देता।
मेरा एकांत थामें रहता है मेरे भीतर के सैलाब को।
दुनिया अच्छी है लेकिन लोग मतलबी है।
लोग साथ भी आपकी हैसियत देख कर देते हैं।
1 line shayari in hindi
1 line shayari in hindi
मुश्किल वक्त सबकी वफादारी नाप देता है।
फिक्र बोहोत है, इसीलिए बेफिक्र हु।
बड़े खूबसूरत दिखते है वो,
जिनके अंदर जहर भरा होता है।
गिरवी होते तो खरीद लेते अब गिरे हुए की,
कीमत कौन लगाता है।
उन हाथों को कभी मत भूलो,
जिन्होंने तुम्हें उठाया।
तुम्हारा हर अनकहा सुना मैंने,
मेरा हर कहा तुम अनसुना कर गए।
कोई तुम्हारा नहीं है यह बात,
रात को अच्छे से महसूस होती है।
जिंदगी आज से कल में नहीं अभी इस पल में है।
सुनो सामने बैठो ना, तुम्हें जी भर के देखना है।
अक्सर अधूरी कहानियां ही याद की जाती है।
1 line shayari in hindi
1 line shayari in hindi
न हुआ सूर, न तुलसी, न मैं कबीर हुआ,
उसके इश्क़ में डूबा सो फ़क़ीर हुआ।
इंसान की आधी खूबसूरती,
उसकी ज़ुबान में होती है।
तुम्हें पता है ये दिल तुम बिन लापता है।
राहें गलत नहीं होती, हम गलत चुन लेते हैं।
जरुरत नहीं फिक्र हो तुम,
कर न पाऊ वो जिक्र हो तुम।
जिंदगी हर किसी को एक मौका देती है।
वक्त बहुत ही किमती है जिंदगी अच्छे से जियो।
हम सिर्फ जरूरत थे, जरूरी तो कोई और ही था।
ज़िन्दगी एक संघर्ष है, लेकिन नज़ारा शानदार है।
पैसा कमाओ सब इज़्ज़त करेंगे।

तो दोस्तो आज की 1 line shayari in hindi कैसी लगीं, अच्छी लगी हो तो 1 line shayari in hindi को share जरूर किजिए। और हमारी WhatsApp channel मे joine होने के लिऐ निचे दिए गए link पर click करे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment