Top 100+ Success motivational shayari

हेलो दोस्तों हम आज आपके लिए shayari का Success motivational shayari कलेक्शन लेकर आए हैं। उम्मीद करता हूं आपको shayari का Success motivational shayari कलेक्शन पसंद आएगा।

तो आप motivational shayari को अपने दोस्तों, फैमिली और प्रियजन के साथ share कर सकते हैं, comment section मैं comment करके जरूर बताना आपको हमारी Success motivational shayari कलेक्शन कैसा लगा, और हमने नीचे दिए गए टॉपिक पर आपके लिए motivational shayari लिखी हैं।

Motivational shayari

success motivational shayari
success motivational shayari
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारू,
उस दिन जितने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो।
ज़िद्दी लोग जो मुकद्दर में लिखा नहीं,
उसे भी हासिल कर लेते है।
मेहनत का शौक पालो जनाब,
कामयाबी पीछे पड़ पड़ जाएगी।
ज़िन्दगी गिराती है तो खुदसे उठने का,
दम भी अपने अंदर रखते है।
ज़िन्दगी में रिस्क लेना भी जरुरी है,
वरना सफर स्कूल से शुरू होगा और,
किसी के नीचे काम करते करते खत्म।
एक इंसान के अंदर काबिलियत की कमी नहीं होती,
बस विश्वास की कमी होती है।
तुम्हारी संघर्ष की “RUNWAY” जितनी लंबी होगी,
उतनी ही ऊँची तुम्हारी उड़ान होगी।
तुम्हारे बदलने से मेरे सँभालने तक का सफर,
मुझे बेहतर से बेहतरीन कर गया।
बैंक में अगर बैलेंस की कमी हो ना,
ये ज़िन्दगी बड़ी बेरहमी से पेश आती है।
ईश्वर को अपना मित्र बना लो फिर,
तुमको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।
success motivational shayari
success motivational shayari
हर प्रॉब्लम का “Solution” होता है,
बस सुलझाने वाले के पास दिमाग होना चाहिए।
ताक़त से नहीं बल्कि हिम्मत से,
आप अपना रुतबा बना सकते हो।
सैलरी एक वो हड्डी है जिसकी लालच पड़ी,
तो लोग आपको इशारो पे नाचएंगे।
सबको साथ लेकर चलने की क्या सोची हमने,
लोगो ने वेहम पाल लिया की,
हम अकेले कुछ नहीं कर सकते।
हर एक चीज आसान हो जाएगी,
बस आपस में एकता को बनाए रखों।
इतिहास रचना है तो भीड़ से,
भड़ने का साहस भी रखना है।
कैसे हार जाऊ में ही जानता हु की,
मेरा कामयाब होना कितना जरुरी है।
जरुरत पड़ने पर कोई साथ नहीं देता,
ये कहावत नहीं ज़िन्दगी की हक़ीक़त है।
ज़िन्दगी की मिठास उन्हें ही मिलती है,
जिन्होंने सब्र के कड़वाहट को झेलना सीखा हो।
अमीर बनने मे और गरीब रहने मे,
इंसान की सोच का सबसे हाथ होता है।
success motivational shayari
success motivational shayari
एक मर्द को बस साथ चाहिए होता है,
फिर वो आपको दुनिया की,
हर खुशी लाकर दे सकता है।
बड़ी जीत के लिए बड़ा जोखिम,
उठाना ही पड़ता है।
कुछ रास्ते अकेले ही तय करने पड़ते है,
हर सफर मे हर कोई साथ नहीं होता।
दोस्ती, यारी, प्यार, रिश्तेदारी,
सब पे है ये पैसा भारी।
ज़िन्दगी में कोई आए जाए फर्क नहीं पड़ता,
बस पैसे आते रहने चाहिए।
भीड़ से अलग चलना पड़ता है,
तभी जाकर कुछ बड़ा हासिल होता है।
बेखौफ़ होकर ज़िन्दगी से लड़ना सीखो,
डरने वालों पे ज़िन्दगी भी तरस नहीं खाती।
अपनी ही धुन में रहो तो अच्छा है,
दुनिया का क्या पता कब बदल जाए।
जब तू खुद है अपने साथ में,
तो जीत तेरे हाँथ में हे।
वक्त अच्छे-अच्छो को झुकाता है,
और वक्त सबका आता है।

Student success motivational shayari

success motivational shayari
success motivational shayari
वही हो रहा है,
जो आपने तय किया है।
मुझे अकेले चलने में बढ़ा मज़ा आता है,
ना कोई आगे भागता है,
और ना कोई पीछे रह जाता है।
इतनी आसानी से ना हारेंगे ये जिंदगी,
अभी तो मैंने खेलना सुरु भी नही किया,
अभी असली खेल बाकी है।
जब लोग बदल सकते हैं,
तो किस्मत क्या चीज हैं।
आपकी किस्मत आपके फैसलो से तय होती है,
आपकी condition से नही।
जिद्दी लोग जो मुकद्दर में लिखा नहीं,
उसे भी हासिल कर लेते है।
सपना कुछ और ही देखा था और,
जिंदगी ने कुछ और ही दिखा दिया।
सपना !
स – समय
प – पैसा
ना – नाम
कुछ जोखिम जिंदगी को बेहतर बनाते हैं।
अगर डूबने से डरोगे तो कभी तैर नहीं पाओगे।
मेरे हालातों पर हँसने वालों,
जितनी बार तुमने कोशिश भी नहीं की,
उससे ज्यादा बार मैं गिरकर खड़ा हो चुका हूँ।
success motivational shayari
success motivational shayari
यादें हमेशा पीछे खींचती है,
और सपने हमेशा आगे ले जाते हैं।
चुनौतियाँ सबक है जिंदगी की,
इनसे मजबूर नहीं मजबूत बनने का प्रयास करे।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरूरत हो।
आपके पास जितना समय अभी है,
उससे अधिक समय कभी नहीं होगा।
समय जब खराब चल रहा हो तो,
लोग हाथ नही गलतियां पकड़ते है।
श्री कृष्ण कहते है,
शांत रहें क्योंकि कुछ भी,
हमेंशा के लिए नहीं रहता,
वक्त बदलता जरूर है।
मैं अपनी मंजिल के पीछे पागल हूं,
क्यूंकि मुझे पता है सारा गेम पैसे का हैं।
बहोत छोटा सा सपना है जनाब,
जमीन में जाने से पहले आसमान छूना है।
खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे अब ना,
किसी का हाथ चाहिए ना किसी का साथ।
कोई सुल्तान नहीं है मेरे पास,
मेरे लिए मेरा बाप बादशहा है।

Struggle motivational quotes in hindi

success motivational shayari
success motivational shayari
बस थोड़ा सा इंतजार करो अब हम आपसे नहीं,
आप हमसे मिलने आओगे।
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे हैं,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे हैं।
अकेले रहने का मजा ही अलग है,
ना किसीसे उम्मीद ना किसीकी जरूरत।
किसी के बुरे वक़्त पे ना हँसो,
ये वक़्त है चेहरे याद रखता है।
समय जब विपरीत हो तो,
शांत रहना ही सही होता है।
करीब उनके रहो जो तुम्हारे बुरे वक्त में बोलें,
मैं तुम्हारे साथ हूं।
अभी तो हर उस आँख में चुभना है,
जिसने हमें देखकर कभी आँखें फेरी थीं।
अगर किरदार ऊंचा करना है तो,
हुनर दिखाओ औकात नहीं।
अपनी ताकत तभी दिखाना जब सामने वाला,
आपको कमजोर समझे।
हिम्मत नहीं तो प्रतिष्ठा नहीं,
और विरोधी नहीं तो प्रगति नहीं।
success motivational shayari
success motivational shayari
जब लोग बदल सकते हैं,
तो किस्मत क्या चीज हैं।
हर ख़ामोश चेहरे के पीछे,
एक खतरनाक सोच छुपी होती है।
यदि मैं सत्य हूं,
तो मुझे किसी का भय नहीं।
दाना डालकर कबुतर पकडे जाते है,
बाझ नही ।
जिद करना सीखो, जो लिखा नहीं है मुकद्दर मे,
उसे हासिल करना सीखो।
नजर नहीं नजारे दिखाने में विश्वास रखते हैं।
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो।
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है।
ना थके अभी पैर ना अभी हिम्मत हारी है,
हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी है।
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए।

तो दोस्तों आपको हमारा Success motivational shayari कलेक्शन कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना, और Success motivational shayari कलेक्शन को अपने व्हाट्सएप ग्रुप, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप चैनल पर joine हो सकते हैं, तो जल्दी से क्लिक करिए।

Sharing Is Caring:

Subu एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.

Leave a Comment