[New 2024] 101+ Best Shayari In Hindi

हेलो दोस्तों हम आज आपके लिए shayari का Best shayari in hindi कलेक्शन लेकर आए हैं। उम्मीद करता हूं आपको shayari का Best shayari in hindi कलेक्शन पसंद आएगा।

तो आप Best Shayari In Hindi कलेक्शन को अपने दोस्तों, फैमिली और प्रियजन के साथ share कर सकते हैं, comment section मैं comment करके जरूर बताना आपको हमारी Best shayari in hindi कलेक्शन कैसा लगा, और हमने नीचे दिए गए टॉपिक पर आपके लिए Best shayari in hindi कलेक्शन लिखा है।

Best Shayari

best shayari
best shayari
ना किसी को जीतने की चाह, ना हारने का डर
खुद ही को खुद मे ढूंढने की अपनी जंग जारी है।
तुम्हारे पास कोई यकीं का इक्का हो तो बताओ,
मेरे भरोसे के तो सारे पत्ते जोकर निकले।
अगर किरदार ऊँचा करना है तो,
हुनर दिखा औकात नहीं।
चुभता तो मुझे भी है, बहुत कुछ तीर की तरह,
पर फिर भी खामोश हु मै अपनी तकदीर की तरह।
भरोसा रखो उस ऊपर वाले पर,
वो देर से ही सही सुनता सबकी है।
हमारे हिस्से में टूटना, बिखरना, बर्बाद होना,
सब लिखा जायेगा लेकिन झुकना कभी नहीं।
मन की शांति से बढ़कर,
इस संसार में कोई भी संपत्ति नहीं है।
जिंदगी उस मोड़ पर आ गए है,
समझ नहीं आ रहा की पढ़ाई करू यह कमाई करू।
कुछ लोग जिधर की हवा है उधर ही चल पड़ते हैं,
हालांकि ये काम कचरे का है।
मेरी खामोशियों का लिहाज़ कीजिए,
मेरे लफ्ज़ आपसे बर्दाश्त नहीं होंगे।
best shayari
best shayari
जिधर देखो उधर चार लोग क्या कहेंगे,
कुछ नहीं कहेंगे, उनकी भी फटी पड़ी है।
बातों की मिठास अंदर का भेद नहीं खोलती है,
क्योंकि मोर को देखकर कौन कह सकता है,
की ये सांप खाता है।
कैसे हार जाऊ मैं ही जानता हूं,
मेरा कामयाब होना कितना जरूरी है।
जिन्हें पिता की नसीहतें और घर की मुसीबतें याद हैं,
वे भूलकर भी गलत रास्ते नहीं जाते।
कपड़े और चहेरे अक्सर झूठ बोला करते है,
इंसान की असलियत तो समय बताता है।
हमारी खामोशी की भी कोई वजह है सब्र रखिए,
हमारा जवाब आपको तकलीफ देगा।
मुमकिन होता अगर किसी को उम्र देना तो,
मैं हर सांस मां के नाम लिखता।
किसी ने सही कहा हैं,
किताब से सिखों तो नींद आती हैं,
जिन्दगी सिखाए तो नींद उड़ जाती हैं।
हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं है,
गुरुर करे भी तो किस बात की,
जो जैसा समझे हम उसके लिए वैसे ही है।
बड़े महंगे किरदार हैं जिंदगी में जनाब,
वक्त वक्त पर सबके भाव बड़ जाते हैं।

Best Shayari In Hindi

best shayari
best shayari
मुद्दते लगी बुनने में ख्वाब का स्वेटर,
तैयार हुआ तो मौसम बदल चुका था।
मुझे उड़ता हुआ देखकर परेशान है वो,
जो मुझे गिराने की सोच रखते है।
एक तेरे लिए ही जी रहा हूं मां,
वरना इस दुनियां से तो कब का मन भर चुका हैं।
आंधियों का इतनी मर्तबा आना,
कोई इत्तेफ़ाक नहीं,
बस यूं समझ लेना मेरी कश्ती,
इम्तेहान के काबिल रही होगी।
कर्ण कहते है-
तू जीत कर रो पड़ेगा, हम तुझसे ऐसे हारेंगे।
खिलाड़ी तो हम आप से भी अच्छे हैं,
मगर रिस्तों से खेलना हमारे संस्कार के खिलाफ है।
इस संसार में खत्म होने,
जैसा कुछ नहीं होता,
आखरी सांस बची हो तब भी,
खेल बदला जा सकता है।
चाकू, खंजर, तीर, और तलवार लड रहे थे कि,
कोन जादा गहरा घाव देता है, शब्द पीछे बैठे थे।
भावुक आदमी जब अपनी,
भावुकता खोकर पत्थर होता है,
तो वो पत्थर से भी ज्यादा पत्थर होता है।
परेशानियों से डरा कहां हूं,
बस जा सा थक गया हूं अभी मरा कहां हूं।
best shayari
best shayari
जिम्मेदारियां और टेंशन भर भर के मिल रही हैं,
अब समझ में आ रहा है की हम लड़कों को,
दुआओं में क्यों मांगा जाता है।
माँ ने कहा किसी की “बेटी” से,
मत खेलना क्यूकी,
मर्द अपनी जवानी में अपनी,
“बेटी” का नसीब लिखता है।
छुड़ा कर उंगली पापा ने कहा की,
अकेले चला करो बेटा सहारे अच्छे नहीं होते।
मैं तमाम बुरे हालातों से अकेला गुजरा हूं,
मैं किसी का भी आभारी नहीं हूं।
कहीं का किया कहीं तो अवश्य मिलता है,
Believe in the equation of
KARMA
हिम्मतवाला हूं तो बहुत मगर,
कई बार हार जाता हूं कभी अपनों की,
बातें सुनकर कभी लहजा देख कर।
चल मान लिया आज काबिल नहीं तू,
पर तूने ये कैसे मान लिया,
तेरा कल भी आज जैसा होगा,
कर बस इतना तू, ठान ले अपने मन में,
तू इतना करेगा संघर्ष, अपने लिए,
की जैसा चाहेगा तू तेरा कल वैसा होगा।
जिस डर से आत्मविश्वास की हानि होने लगे,
उस डर का अंत करना आवश्यक हो जाता है।
औलाद के लिए बाप वहा भी हाथ फ़ैला देता है,
जहां वो पाओ रखना भी गंवारा नहीं समझता।
कभी कभी मुझे मेरी भी याद आती है,
कि मैं क्या था और क्या हो गया।

Best Shayri

Best shayari in hindi
Best shayari in hindi
ज़लील होते हुए भी चेहरे पर हंसी थी,
महफ़िल जो यारों की सज़ी थी।
मैदान में एक बार फिर आ रहे है हम इस बार,
क़िस्मत के भरोसे नहीं मेहनत के दम पर खेलेंगे।
प्यार भी क्या अजीब चीज़ है ना जो तरसता है,
उनको मिलता नही और जिनको मिलता है,
उनको कदर नही।
आखिर में, मैं वही बन गया,
जिससे मैं डरता था।
मेरे अगले कदम के बारे में तो मैं खुद नही जानता,
और लोग दावा करते है कि मुझे पूरा जानते है।
फिर मेरे हिस्से मे आएगा समझौता कोई,
आज फिर कोई कह रहा था ‘समझदार’ हो तुम।
जो बीत गई बिन तेरे,
वो अब और मुझे राज़ी नहीं।
हर अकेला दिखाने वाला अकेला नहीं होता,
हो सकता है की वो खुद के साथ बैठा हो।
मैं डूबा तो समंदर को भी हैरत हुई,
अजीब शख्स हैं, किसी को पुकारता ही नहीं।
दुनिया की खुशी मेरे लिए मायने नहीं रखती,
क्युकी मेरी खुशी मेरी माँ है।
Best shayari in hindi
Best shayari in hindi
दुख तो तब होता है जब हमारी नियत साफ हो,
और कोई हमें गलत समझे।
खबर छुपाई गई अफवाह उड़ायी गयी,
कहानी कुछ और थी सुनाई कुछ और गयी।
व्यक्ति में इतनी ताकत हमेशा होनी चाहिए कि,
अपने दुख अपने संघर्षो से अकेले जूझ सके।
ये अपने से लगने वाले लोग,
काश सच में अपने होते।
उसने कहा शायद भगवान को यही मंज़ूर था,
और भगवान ने कहा मैं तो मान जाता,
मगर उसने कभी तुझे माँगा ही नहीं।
मेरे अपने कहीं कम ना हो जाए इसलिए,
हमने मुसीबत में भी किसी,
अपने को आजमाया नहीं।
कोशिश करके तो देखो क्या पता,
कामयाबी की कहानी तुम्हारा इंतज़ार कर रही हो।
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
अपने आप को बनाने के लिए अपने आप को,
दाव पर लगाना जरुरी है।
समझ पाता हूँ देर से मैं दांव-पेंच सबके,
लोग बाजी जीत जाते है मेरे चालाक होने तक।

Best Shayri In Hindi

Best shayari in hindi
Best shayari in hindi
उम्मीद के आगे टूट जाना अच्छा नहीं लगता,
किसी के आगे हाथ फेलना अच्छा नहीं लगता,
मुझे देने वालों के ही कतर में रखना,
मेरे माली तेरे दर के सिवा कहीं,
सर झुकना अच्छा नहीं लगता।
चांद तारों की ख्वाहिश बाद में कर लेंगे,
फिलहाल तो एक तेरी ही ख्वाहिश है।
और सगा भाई भी अपना नहीं होता,
ये बात मैंने अपने चाचा और ताऊ से सीखी है।
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किया,
हमने सांसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।
हमने दिल के दरवाजे पर लिखा था,
अंदर आना मना है,
इश्क ने अंदर आके फरमाया,
माफ कीजिए मैं अंधा हूँ।
किसी ने मुझसे पूछा ज़िंदगी कैसे बर्बाद हुई,
मैने ऊँगली उठाई और मोबाइल पर रख दी।
मौत की हिम्मत कहा थी मुझसे टकराने की,
कम्बख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली।
कभी कभी मन को मना लेना ही बेहतर होता है,
हर ज़िद हमे ख़ुशी नहीं देती।
किसकी पनाह में तुझको गुजारे ऐ ज़िंदगी,
अब तो रास्तो ने भी कह दिया घर क्यों नहीं जाते।
मेरी ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है,
तुम कान लगा कर नहीं दिल लगा कर सुनना।
Best shayari in hindi
Best shayari in hindi
WhatsApp का last seen hide करने वाली,
इस दुनिया में तुम trust ढूंढ रहे हो।
टेल की खिड़कियाँ खोल ली हमने,
कम्बख्त रात थी जब तुम्हारे शहर आया।
तजुर्बा है हमें मोहब्बत का,
दिल हसीनों से प्यार करता है,
आम तेरी ये खुशनसीबी है वरना,
लंगड़ा पे कौन मरता है।
और ये वक्त भी मेरी Ex जैसा निकला,
कमबख्त एक जगह टिक कर ही नहीं रहता।
जवानी में बेरोजगार लड़का दुनियां वालो के लिए,
किसी तमाशे से कम नहीं होता।
जो जितना तुम्हारा है तुम भी,
उसके उतना ही रहो,
ज्यादा दिल की गुलामी,
इज्ज़त की नीलामी करा देती है।
उड़ रही हैं पल-पल जिन्दगी रेत सी,
और हम लोगो को वहम है की हम बड़े हो रहें है।
क्या बेचकर हम तुझे ख़रीदे ऐ ज़िंदगी,
सब कुछ तो गिरबी पड़ा है,
जिम्मेदारियों के बाजार में।
माना कि इतने बेहतरीन नहीं है हम,
लेकिन बात बात पर रंग बदले,
इतने रंगीन भी नहीं है हम।
जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,
दुसरों के कंधे पर तो सिर्फ,
जनाजे उठाए जाते हैं।

Good Shayari

Best shayari in hindi
Best shayari in hindi
यहाँ तो लड़कियाँ अच्छा सा घर भी चाहती हैं,
और हमारे पास तो एक अच्छा सा,
लिबास तक नहीं है।
यही सोच कर तेरी तरफ निगाह ना की मैंने,
तुझे देख लूँगा तो फिर और,
क्या ही नज़र आएगा मुझे।
और कुछ ख्वाहिशों को हमने भी मार रखा है,
मतलब हम भी गुनहगारों की कतारों में शामिल है।
जिंदगी न मिलेगी दुबारा और जिन्दगी,
अगर ऐसी हो तो दुबारा चाहिए भी नहीं।
पता है धूप में कौन किसे याद किया करता है,
पर तेरे शहर में बरसात तो हुआ ही करती होगी।
रोज रोज की ज़िल्लतो से अच्छा है,
एक बार इश्क़ जिस्मानी कर लिया जाये।
इतना क्यों सिखाई जा रही है जिंदगी,
हमें कौन-सा सदिया गुजारनी है यहां |
अब मौसम की मिसाल दू या फिर तुम्हारी,
पूछ बैठे है बदलना किसको कहते हैं।
Single रहने का शौक नहीं है हमें,
हम तो सिर्फ तुम्हारी हा के इंतजार में बैठे हैं।
अपनी कमजोरियों का,
जिक्र कभी मत करना,
क्योंकि जमाने में लोग,
कटी पतंग को जमकर लुटा करते है।
best shayri
best shayri
कभी कभी मन को मना लेना ही बेहतर होता है,
हर ज़िद्द हमें खुशी नहीं देती।
उम्र से ज्यादा जिम्मेदारियां हैं मुझ पर,
मोहब्बत का बोड़ा अभी उठा नहीं सकता।
जिम्मेदारियां पूरी करते-करते,
कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह गई।
रात में कितना भी अंधेरा क्यों ना हो,
पर डूबता हुआ Future साफ दिखाई देता है।
और बड़ा में तभी हो गया था जब,
घर में पैसे कम पड़ने लगे थे।
इश्क बेशकीमती था मेरा,
मगर लोग यहां बाजारू निकले।
गिरवी होते तो ख़रीद लेते,
अब गिरे हुए लोगों की कीमत कौन लगाता है।
बच्चों की फ़ीस उन की किताबें पेन और पेंसिल,
ये सब देख मेरी ग़रीब आँखों में स्कूल चुभ सा गया।
आज कल मोहब्बत कटी पतंग सी है साहब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी हो।
और एक समय के बाद अपनी,
ख्वाहिशों को मार देना ही,
हमारी जिंदगी का सबसे,
अच्छा फैसला होता है।

Top Shayari

best shayri
best shayri
इंसान कितना ही अमीर क्यों न हो जाये,
तकलीफ बेच नहीं सकता और,
सुकून खरीद नही सकता।
हर कोई इस बात से अंजान है,
कि वो खुद कितना कीमती है।
जिसने तुम्हें चाहा नहीं, मांगा नहीं,
उसे तुम मिल जाओ ये इंसाफ थोड़ी है।
मैं उसके दिल में इसी डर के साथ रहता हूं,
ये मेरा घर है मगर मेरे नाम पर नहीं है।
परवाह मत करो कि लोग क्या कहेंगे,
तुम्हारे घर के खर्चे तुम खुद उठाते हो लोग नहीं।
जब हालात बुरे हो तो,
किस्मत भी ताने मरती है।
तारीफें दिन बनाती है,
और ताने जिंदगी।
जोड़ी सब की बनायी है रब ने जनाब,
बस किसी के सामने भीख मत मांगना।
मंजिलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।
उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में अक्सर कुछ नहीं होता।
best shayri in hindi
best shayri in hindi
मर्द को मोहब्बत से ज्यादा,
उसकी खाली जेब दर्द देती है।
जरूरत पड़ने पर कोई साथ नहीं देता,
ये कहावत नही जिंदगी की हकीकत है।
अगर क़समें सच होती,
तो सबसे पहले भगवान मरते।
हर शख्स अकेला है शहर में,
और ये एक गांव है,
जिसे शहर बनने की जल्दी है।
फिर आख़िर बार भी नहीं मिला वो शक्स मुझे,
जो मिलने वाला था उमर भर के लिए।
ज़िंदगी बहुत कमीनी चीज़ है,
इसमें किसी के साथ इन्साफ नहीं होता।
लौटा जब वो बिना जुर्म की सजा पाकर,
सारे परिंदे रिहा कर दिए उसने घर आकर।
लगता था जिंदगी को बदलने में वक़्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक़्त,
ही जिंदगी बदल देगा।
जिंदगी बड़ी महंगी चीज है,
इसे दो कौड़ी के लोगो पर बर्बाद ना करे।
तड़पना जुदाई तक सीमित नहीं है,
अभी तो उसे दुल्हन बनते हुए भी देखना है।

Amazing Shayari

best shayri in hindi
best shayri in hindi
करीब 7 बिलियन लोग हैं दुनिया में,
लेकिन चेहरे 14 बिलियन पाए जाते हैं।
मिलता तो बहुत कुछ है ज़िंदगी में,
बस हम गिनती उनकी लगाते है,
जो हमें हासिल नही होता हैं।
दिल साफ रखिये,
हिसाब कमाई का नहीं कर्मों का होगा।
फिर नहीं बस्ते वो दिल,
जो एक बार उजड़ जाए,
मुर्सद कब्रें जितनी भी सजा लो,
कोई ज़िंदा नहीं होता।
और ज़िन्दगी कितनी भी जालिम क्यों न हो,
मगर हमे हर हाल में जीना पड़ा है।
मिली थी ज़िन्दगी किसी के काम आने के लिए,
लेकिन वक़्त बीत रहा है, कागज़ के टुकड़े कमाने में।
कफन में तो कोई जेब भी नहीं होती,
और लोग मरे जा रहे हैं पैसे के लिए।
बिगड़ी किस्मत भी बदल जाती है,
अगर हाथ की लकीरों में पैसा हो।
थोड़ा सुकून भी ढूँढिये जनाब,
ये जरूरतें तो कभी खत्म नही होगी।
और हकीकत तो ये है कि पंख निकलने के बाद,
परिंदे भी अपना घर भूल जाया करते है।
Good Shayari
Good Shayari
ये दुनियाँ प्यार की सिर्फ़ बातें करती है,
लेकिन चलती तो सिर्फ मतलब से ही है।
मंजिलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।
आप हमें समझ सको,
अभी आप में इतनी समझ नहीं।
हम किसी की नज़र बदल सकते है,
पर किसी का नजरिया नहीं।
धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक,
हर कांच का टुकड़ा हीरा नही होता।
साफ साफ कह देते हैं अगर धोखा दोगे,
तो हम भी बदला लेने में कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्हें लगता है नसिब अच्छा है,
मुझे पता है मेरी मेहनत जानलेवा थी ।
तुम्हें गुरुर है तुम्हारा वक्त बोल रहा है,
मुझे यकीन है मेरा सब्र बोलेगा ।
वो तुम्हें हारते हुए देखना चाहते हैं,
लेकिन तुम जीतने के लिए बने हो।
हमेशा क़िस्मत खराब नही होती,
कई बार हम फ़ैसले भी गलत ले लेते है।
Good Shayari
Good Shayari

तो दोस्तों आपको हमारा Best shayari in hindi कलेक्शन कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना, और Best shayari in hindi कलेक्शन को निचे दिए गए share botton पर जाकर अपने व्हाट्सएप ग्रुप, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।

यह पोस्ट भी ज़रूर देखें…

यह स्टेटस एकबार ज़रूर देखें…

निचे दिए गए फोटो पर क्लिक करके एकबार यह स्टेटस जरूर देखे।

Sharing Is Caring:

Mayur एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.


Leave a Comment

BEST HEART TOUCHING GULZAR SHAYARI friendship shayari Atitude shayari Motivation Dard bhari shayari [2024] NEW MAHADEV SHAYARI
BEST HEART TOUCHING GULZAR SHAYARI friendship shayari Atitude shayari Motivation Dard bhari shayari [2024] NEW MAHADEV SHAYARI