Best 30+ Two line shayari

हेलो दोस्तों केसे हो उम्मेद करता हु बेहतर होगे तो हम आज आपके लिए shayari का Two line shayari कलेक्शन लेकर आए हैं। इस में हमने दो लाइन में शायरी लिखी हैं तो उम्मीद करता हूं आपको shayari का Do line ki shayari कलेक्शन पसंद आएगा।

दोस्तो आप Do line shayari कलेक्शन को अपने दोस्तों, फैमिली और प्रियजन के साथ share कर सकते हैं और comment section मैं comment करके जरूर बताना आपको हमारा ये Do line shayari collection कैसा लगा।

दोस्तो नीचे दिए गए टॉपिक पर हमने आपके लिए Two line shayari कलेक्शन लिखा है।

Do line ki shayari

Two line shayari
Two line shayari / Do line shayari / Do line ki shayari
हज़ार मसले हों उलझे हुए ख़यालों की राहों में,
तेरी हँसी का इक सिरा मिले तो सुलझ जाते हैं।
समझदार बनो तो ज़िन्दगी,
समझौतो का थैला पकड़ा देती है।
मन में कुछ भर के जिएंगे,
तो मन भर के कैसे जिएंगे।
इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते है,
जो बड़ी शिद्दत से किए जाते है।
मायने खो देते हैं वो जवाब,
जो वक़्त पर नहीं मिलते।
सर उठाकर फक्र से चलने की हसरत हो अगर,
तो सीखिये गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए।
किसी से सिर्फ़ इतना मिलों,
जितना वो मिलना चाहता है।
रेलगाड़ी भागती है उम्र भर,
बेहतर शहर की तलाश में।
लोग आईना देखना छोड़ देंगे अगर,
आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखाई देने लगे।
शाखे रहीं तो फूल और पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे हैं, तो अच्छे भी आयेंगे।

Do line shayari

Two line shayari
Two line shayari / Do line shayari / Do line ki shayari
दिन भर कर के नफरतें इंसानों से कहते हैं,
राजी परवरदिगार नहीं।
धोखा एक विकल्प है,
वफादारी एक जिम्मेदारी।
छल कपट के युग में सच बोलना,
एक क्रांतिकारी काम है।
बात किरदार की होती है,
वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है।
हम इतने भी ख़ुश नहीं रहते हैं जनाब,
जितने नज़र आते हैं।
हिसाब बराबर करने का बड़ा शौक रखते हो ना तुम,
देखों मैंने तुम्हें याद किया लो अब तुम्हारी बारी।
एक शोर है मुझमें,
जो खामोश बहुत हैं।
तहजीब सिखा दी मुझे एक छोटे से मकान ने,
दरवाजे पर लिखा था थोडा झुक कर चलिये।
शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।
वक़्त गुज़र रहा है जिंदगी रंग दिखा रही है,
और हमें सिखा रही है।

Two line shayari

Two line shayari
Two line shayari / Do line shayari / Do line ki shayari
इंतजार उसका ही करना जिसे तुम्हारे,
हर लम्हे की कीमत पता हो।
हर बहार पतझड़ को मिटाती हैं फिर,
ये उदासी ठहर क्यो जाती हैं।
जो माँगते है दुआएँ उम्रदराज होने की,
इन्हें समझाओ की जीना कोई मजाक नहीं।
जिनसे मिलना संभव नहीं हुवा,
उनकी भी एक याद बनी रहती है जीवन में।
युवा तेज चल सकते हैं,
लेकिन सड़क बड़ों को ही पता है।
जिंदगी में बड़े कष्ट है,
फिर भी हम बड़े मस्त है।
आज़माइश रिश्तों की वक्त खुद ही कर देगा,
तुम परखने में वक्त जाया ना करो।
घर और दफ्तर में एक फर्क ये है,
दफ्तर में खुद को जलाते हैं हम घर चलाने के लिए।
ये महोब्बत का शहर हैं जनाब यहाँ सवेरा,
सूरज से नहीं किसी के दीदार से होता हैं।
जिनका इरादा हो साथ चलने का,
वो बहाने नही रास्ते ढूंढते है।

तो दोस्तों आपको हमारा Two line shayari कलेक्शन कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना, और Do line ki shayari कलेक्शन को अपने व्हाट्सएप ग्रुप, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।

इस पोस्ट को भी ज़रूर पढ़ें 📌

इस Web-stories को भी ज़रूर देखे 📌

Subu

Subu एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.

Leave a Reply