Top 100+ Sad shayari for boys

हेलो दोस्तों तो कैसे हो, उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। तो आज की shayari हमने sad shayari for boys के ऊपर लिखी है। यह सब शायरी हमने लड़कों के जीवन में आने वाले दर्द और दुख को ध्यान में रखकर लिखी है।

दोस्तों तो sad shayari for boys लड़कों की लाइफ में आने वाली तकलीफ प्यार में मिलने वाले धोखे घरके ताने जिम्मेदारी या इन सभी को ध्यान में रखकर हमने shayari लिखी है। यह नीचे दिए गए टॉपिक पर हमने sad shayari for boys पर shayari लिखी है।

Sad shayri boy

Sad shayari for boys
Sad shayari for boys

शिकवे इतने हैं के किताब लिख दूँ,
सब्र इस कदर है के एक लफ़्ज़ भी ना कहूँ।


उठी वह नहीं निगाह फिर किसी और की तरफ,
एक शक्स का दीदार मुझे इतना परेशान कर गया।


रो पड़ा वो शख़्स भी मेरी हाथों की लकीरें देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी। 

तकलीफों से थक कर आंखों से आंसू बहते हैं,
कहने वाले क्या जाने सेहने वाले कितना कहते हैं

मुझ से बिछड़ कर भी,
वो लड़की कितनी ख़ुश ख़ुश रहती है,
उस लड़की ने मुझ से बिछड़ कर,
मर जाने की ठानी थी

उसने कहा था मिलेंगे इक रोज़,
आज तलक आँखों में इंतज़ार बाकी है।
जाने क्यूँ ये दिल कम्बख़्त थकता नहीं,

और एक मज़ार पे इबादत बाकी है।
कब्र थोड़ी आहिस्ता खोद दोस्त
,
अभी उसका इंतज़ार बाकी है।

जब रिश्ता नई शुरुआत में होता है,
तब लोग दिन भर Call, Message,
पर बातें करते हैं, ऐसा लगता है जैसे,
कभी छोड़कर नहीं जायेंगे,
लेकिन जब रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो महीनों निकल जाते Call और message,
के इंतजार में, यहां तक कि Online,
आने पर भी message नहीं करते..!

लोग कहते है किसी एक के चले जाने से,

जिंदगी रुक नही जाती,
लेकिन कोई ये नही जनता कि,
लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी,
कभी पूरी नही हो सकती

हम टूटे हुए दिल को जोड़ने में मशहूर थे,
फिर जब अपना दिल टूटा तो हुनर ​​ही भूल गए।

हासिल जिंदगी हसरत के सिवा कुछ भी नहीं,
वो किया नहीं, वो हुआ नहीं,
वो मिला नहीं, वो रहा नहीं।
Sad shayari for boys
Sad shayari for boys

किसी के अन्दर प्रेम जगाकर उसे छोड़ देना,
उसकी मृत्यु करने के समान होता है..!

कोई अच्छा लगे तो उसे प्यार मत करना, 
उसके लिए नींदें, ख़राब मत करना,
दो दिन तो वो आएंगे ख़ुशी से मिलें, 
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना।


हमने कब चाहा कि वो शक्स हमारा हो जाए,
बस इतना दिख जाए कि आँखों का गुज़रा हो जाए।

मुंतज़िर सब मेरे ज़वाल के हैं,
मेरे अपने भी कमाल के हैं।

सबरे मेरा कोई क्या आज़माए गा,
मैंने हस्के छोड़ा है उसे जो मुझे सबसे प्यारा था

मैंने तले से सीखा है वफ़ा का हुनर,
टूट जाता है मगर चाबी नहीं बदलता

ना जिक्र कर
ना फ़िकर कर,
अपने जज़्बातों का,

तू बस कदर कर,
जो तेरा है वो तुझे मिल ही जायेगा,
अपनी बारी का, बस तू सब्र कर।


टूटा नहीं कभी दिल से तेरी दोस्ती का रिश्ता,
गुफ़्तगू हो या ना हो तेरी याद ज़रूर आती है

क़लम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने,
हम तुम्हें दिल से याद करते हैं,
बाकी तुम्हारे दिल की खुदा जाने

जिस इंसान को आप,
अपना सारा टाइम देरे हों,
Special फील कराने की कोशिश कर रहे हों,

अपने सारे efforts लगा रहें हों,
उस इंसान को आपकी feelings की,
Value कभी नहीं होगी
boy sad shayari in hindi
boy sad shayari in hindi

जो सब करते है वही
तुमने किया आदत लगाई ओर छोड़ दिया


सोचता रहा रात भर करवट बदल बदल कर,
वो क्यों इतना बदल गया मुझे इतना बदल
कर।

मेरे हिस्से प्रेम नहीं आया,
मेरे हिस्से आए वो लोग जिन्होंने मुझे,
प्रेम जैसी भावनाओं से दूर कर दिया

चुप रहना ही सही लगता है,
क्योंकि समझने वाला कोई नहीं है,
और जो समझने वाले हैं,
वो बातों का अलग ही मतलब निकाल लेते हैं

कौन किसके लिए कितना कीमती है,

ये तो वक्त बता ही देता है।

टूटे हुए कांच की तरह चकना चूर हो गए,
किसी को लगा ना जाए,
इसलिए सबसे दूर हो गए

तुमको पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
और तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हे भी !

महसूस कर रहे है तेरी लापरवाही कुछ दिनों से,
याद रखना यदि हम बदल गये तो,
मनाना तेरे बस की बात न होगी

दुनिया की सबसे कीमती चीज आंसू होते हैं,
जिसमे 1% पानी और 99% Feelings होतीं है।

बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका Pyar उनकी कदर भी करता है,
और इज्जत भी

Boy sad shayari in hindi

sad shayari for boy in hindi
sad shayari for boy in hindi

जिददी हुँ,
गुस्से वाला हुँ,
बत्तमीज़ हुँ,
बेपरवाह हुँ,
लेकिन मैंने कभी किसी से रिश्ता,

Matlab के लिए नहीं रखा

अगर mohabbat जिस्म से ही होती,
तो तुमसे ही क्यों, हज़ारों से होती

ना जख्म भरे ना शराब सहारा हुई,
ना वो लौटे ना मोहब्बत दोबारा हुई


बड़ी हसरत थी कोई हमे टूट कर चाहे,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते

दिल करता है तुमसे लिपट कर,

तुम्हें बताए कितनी बेचैनी रहती है,
तुमसे दूर रहकर जीने में

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता लेकिन,
निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है

उम्मीद कम रखो,
 ख़ुशी बेहिसाब होगी


हाथ तक जोड़ दिए थे उसके आगे,
उस न थोड़ा सा भी तरस ना आया


आसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो अपना होता हैं वो रोने ही कहां देता है


तुम्हारी call का wait करना,
तुम्हारे msg का wait करना,
तुम्हारी प्यारी प्यारी बातों को सुनते रहना,
तुम्हारे गुस्से के आगे बच्चों की तरह चुप हो जाना,
यही मेरे सुकून की वजह है
sad shayri boy
sad shayri boy

जिसके लिए पूरी दुनिया को Ignore किया,
आज वही हमें Ignore किये जा रहे हैं।

उन्हें सिर्फ बातें करनी थी,
और हम मोहब्बत कर बैठे।

जिन्दगी रुलाती भी उसको है,
जिसको कोई चुप कराने वाला नही होता

ऐ अंधेरे तेरी गलतफहमी दूर कर दू,
अब बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नहीं लगता,
तुझमें सुकून मिलता हे

जब तक खुद पै ना बिते,
तब तक दूसरा का दर्द मजाक ही लगता है


तेरी मोहब्बत की तलब थी,
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी जिंदगी की,
दुआ भी ना मांगी |

मुझे पसंद है वो लोग जो मुझे पसंद नहीं करते,
कम से कम अपना होने का दिखावा तो नहीं करते। 

ना रख किसी से उम्मीद ए दिल,
सबकी अपनी भी एक दुनिया होती है।

तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक,
हमने सिर्फ तुझे चाहा तुझसे कभी कुछ नहीं चाहा

कभी जाने अनजाने में दिल दुखा दु तुम्हारा,
तो माफ कर देना, जान लुटा दूंगा जो कभी,
मेरा प्यार, कम लगे तो बता देना।
boy sad shayri
boy sad shayri

तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंम्बी चलेगी।

आजकल के रिश्तो की यही सच्चाई होती है,
हम जिसको याद करके रो रहे होते है,

वो किसी और को खुश करने में बिजी होते है।

मोह माया खत्म होते ही,
खोने का डर भी समाप्त हो जाता है,
चाहे धन हो, वस्तु हो या प्रेम

हर कोई याद आ रहा आज,
कही ये रात मेरी आख़िरी तो नहीं

मुझे आज भी याद है उसकी कहीं बातें,
डरते क्यों हो नहीं जाऊँगी छोड के।

अफसोस पूरी जिंदगी रहेगा यार,
एक ही जिंदगी मिली थी उसमें भी तुम न मिले।

जो बिस्तर तक ले गया,
उसे प्रेम कहती हो,
तो जो सीने से लिपटकर रोया वो कौन था।

जिस जगह जाकर कोई वापस नहीं आता,
ना जाने क्यों आज दिल वहाँ जाने की ज़िद में है।

उस रिश्ते को वही छोड़ दो,
जिसमे प्यार और वक्त के लिए भी,
भीख मांगनी पड़े।

बहुत पीछे छूट जाते है वो रिश्ते,
जिनमें दुरिया हद से ज्यादा बढ़ जाती है

Sad shayari for boy in hindi | Sad shayari for boys

boy sad shayri
boy sad shayri

औकात नहीं थी ज़माने में,
जो मेरी क़ीमत लगा सके,
कमबख्त इश्क में क्या गिरे,
मुफ्त में नीलाम हो गए।

दिखाने के बदले छुपा कर रखो,
दर्द,गुस्सा, प्यार, रिश्ता और जज्बात

आँखे नम हैं…
पता नहीं किस चीज का गम हैं

वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है।

सब ये है की कुछ कहा नहीं मैंने किसी को,
ताज्जुब ये है की लोग फिर भी खफा रहते हैं

किसी से शिकायत किस बात की करनी,
हर शख्स अपनी जगह सही है


मेरी वाली किसी का दिल नहीं तोड़ती,
उसे कई I’d से आजमा चुका हूं।

चलो आज अपने दिल को साफ़ किया जाए,
कुछ को भूला दिया जाए कुछ को माफ किया जाए।

खुश रहने का ताबीज बनवाया है,
उस फकीर ने भरोसे से परहेज बताया है

गुजर गया आज का दिन भी,
रोज की तरह !!
sad shayri for boy
sad shayri for boy

बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं।
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते

चलती रहेगी दुनिया हमारे बिना भी

एक तारे से टूट जाने से,

आसमान खाली नहीं होता।

कभी ऐसी महफ़िल में घुसने की कोशिश ना करो
जहां तुम्हारा कोई जोड़ ना हो।

उसे लगता है उसकी चालाकियां,
मुझे समझ नहीं आती,
मैं बड़ी खामोशी से देखता हूं,
उसे अपनी नजरों से गिरते हुए।

अगर किसी चीज को दिल से चाहो,
तो वो चीज ज्यादा ही भाव खाने लगती है।

कभी कभी हम वो भी खो देते हैं,
जिसे हम कभी बड़े हक से कहते थे कि ये मेरा है

Oye…तेरी बहुत याद आ रही है मेरेको।

उन्होंने हमें देखकर जब मुह मोड़ लिया,
तो तसल्ली हुई चलो पहचानते तो हैं

मैं स्टोरी लगा देता हूं जो मेरा दिल करता है, 
तेरा दिल छू जाए तो इत्तेफ़ाक समझ लेना।

sad shayri for boy
sad shayri for boy

वक्त गुजारने का दौर है जनाब,
अदाकार मिलते हैं, वफ़ादार नहीं।

रिश्ता वहीं मजबूत होता है,
जहां एक दूसरे से कोई बात छुपाई नहीं जाती


जरूरत पड़ने पर कोई साथ नहीं देता,
ये कहावत नही जिंदगी की हकीकत है।

भगवान मेरे प्यार को कभी रोने मत देना,
मेरे मौत के बाद भी उसे खुश रखना।


धोखा देने के लिए Thnxxx 
तू ना मिलती तो दुनियाँ समझ ना आती


तुम हमसे बात ना करो चलेगा,
पर किसी और के करीब मत जाना।


जिस ते लगाव होजा है,
साला वो हे भाव खाता है


जिंदगी तो वही सही थी,
ना लास्ट सीन,ना ब्लू टिक का लफड़ा,
ना Screenshot की डर


कुछ रिश्ते भगवान ही खराब करते है, 
क्योंकि आपकी जिंदगी खराब न हो इसीलिए


Reply की Speed बता देती हैं,
आपकी कितनी अहमियत हैं।

Sad shayri boy | Hate shayari

boy sad shayri
Sad shayari for boys

इतना बदल जाना है कि लोग तरस जाएं,
हमे पहले जैसा देखने के लिए।

हज़ारो बलात्कार बर्दाश करने वाला ये समाज,
 ।। एक प्रेम विवाह बर्दाश नहीं कर सकता।। 


प्रेम का सबसे सुन्दर रूप इंतज़ार है,
जितना गहरा इंतज़ार उतना गहरा प्रेम।


बहुत याद आ रही है,
तुम्हारी दिल करता है,
जहां तुम हो वही आकर गले से लगा लूं।

ब्रेकअप नहीं हुआ था हमारा बस, 
एक वक्त पर आकर उसकी पसंद बदल गई।


कोई बात नहीं,
हम फिर से शुरुआत करेंगे क्योंकि,
Sometimes losing in life is a blessing

मैं इस कदर हार जाऊँगा,
तुम जीत कर भी पछताओगे।

वो मेरे लिए जरूरी थी,
पर में उसकी सिर्फ जरूरत था।

दूरियों में ही परखे जाते है रिश्ते,

आंखों के सामने तो सभी वफादार होते हैं।

तारीफों में कमी नही होगी मोहतरमा,
तुमने मजेदार शायर पटाया है।
boy sad shayari in hindi
Sad shayari for boys

बहुत याद आ रही है मुझे दिल करता है,
जहाँ तुम वही आकर गले से लगा लूं।

ज़िन्दगी गुज़र रही है इम्तिहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नही की आने की जिद्द करता है।

अधूरे इश्क़ का बस मैं ही हकदार रहा,
दुआएं मैंने मांगी और वो शख्स,

किसी और का कर्जदार रहा।

नफरत हो या इश्क पूरे दिल से करता हूं,
नियत मैं मेरी कोई खोट नहीं,
रिश्ता चाहे कोई भी हो पूरे शिद्दत से निभाया,
फिर उसका कोई तोड़ नहीं,
जब जाना चाहे कोई छोड़,
फिर उसे रोकने की मेरी भी कोई होड़ नहीं,
इन्सान थोडा अलग हूं मैं,

बस इसके अलावा मुझ में कोई दोष नहीं।

जिसे पाया ही नहीं उसे अगर खोने का डर सताए,
तो क्यों ना उसे पया ही ना जाये

आंखों से #Baya हो जाए,
तो लफ्ज़ का जिक्र कहां,

पढ ले नम आंखें, आज ऐसा शख्स कहां।

फासले इस कदर आज हैं रिश्तों में,
जैसे कोई क़र्ज़ चुका रहा हो किश्तों में।


कोई नहीं है दुश्मन अपना,
फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यूँ दे रहे है जख्म,
इस बात से हैरान हूँ मैं

कमियां सब में होती है,

इतने बेहतरीन की तलाश में ना रहो,
कि बेहतर भी खो दो।

घर के मसले फिर कौन हल करेगा,
अगर बड़े बेटे को इश्क हो जाए।

हेलो दोस्तो तो कैसी लगी Sad shayari for boys उम्मीद करता हू, अच्छी लगीं होगी। Sad shayari for boys हमने आपकी भावनाओं को ध्यान मे राख कर shayari लिखी है। तो ऐसे ही shayari के लिया अहा आते रहना ओर निचे दिए गए. Button पर करके आप हमारे WhatsApp channel में जुड़ जाए। आपको हमारी तरफ़ से बोहत सारा प्यार।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment