Romantic Shayari For Husband : जब से आँखों में मोहब्बत का है नशा छाया,जिधर देखा उधर सिर्फ आप ही आप नज़र आये।
Love Shayari For Husband

जब से आँखों में मोहब्बत का है नशा छाया, जिधर देखा उधर सिर्फ आप ही आप नज़र आये। |
काश एसे समा जाओ आप मुझमें, जैसे जमीन में बारिश की बुँदे। |
सुनो बस इतना ही है आपसे कहना, हमेशा मेरे होकर ही रहना। |
किसी को भी वोट मिले, किसी का भी प्रचार हो, बस आप मेरे रहे, इस दिल में आपकी ही सरकार हो। |
नादान है कितने वो कुछ समझते ही नहीं, सीने से लगाकर पूछती है की, धड़कन इतनी तेज़ क्यूँ है। |
आपके सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते है, आप खुद ही सोचे की आपके जैसा कोई और है क्या ? |
खुबसूरत हम नहीं आपका इश्क है, जो नूर बनकर हमारी आँखों से छलकता है। |

हमें आँखें मिलाने का शौक न था, आपको देखा तो आदत खराब हो गई। |
आपके पास सुकून ही इतना मिलता है कि, टाइम का पता ही नही चलता मेरी जान। |
जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा, आप ढेर सारा वक्त लेकर आना। |
इतनी मोहब्बत हो गई हैं आपसे, हर पल आपकी ही याद आती हैं। |
उमर नहीं थी साड़ी करने की, बस आपको देखा और गुनाह कर बैठे। |
मेरे कहने से भी मुझे कभी छोड़ना मत बात चाहे जो भी हो, हम मिलकर संभाल लेगे पर ये रिश्ता कभी तोड़ना मत। |
Husband Ke Liye Shayari

आप पर तो गुस्सा करना भी नहीं आता, ना जाने कितना प्यार कर बैठे हैं हम आपसे। |
जितनी महोब्बत आपसे की हैं, उतनी ना कभी किसी से की, ना कभी किसी से होगी। |
इतना प्यार करेंगे आपको, की अगले जन्म में आए हमे ही मांगो। |
बहुत खुबसूरत हो जाता है ज़िंदगी का सफर, जब हमसफर प्यार के साथ साथ, ज़ज्बातों और हालातों को समझने वाला भी हो। |
दिल करता है बहुत सारी बातें करू आपसे, लेकिन कैसे करूं आप तो सारा दिन busy रहते हो। |
अपने आपको कभी अकेला मत समझना, मै हूं ना जान तुम्हारे हर सुख दुःख में साथ देने के लिए। |
हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं, हर जन्म मेरे हमसफर आप ही बनों। |
चूम लूं आपके होठों को ये दिल की ख्वाहिश है, बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है। |
आपको दिन में हजार बार याद करती हूँ, मैं आपको आपसे ज्यादा प्यार करती हूँ। |
कितना कम पड़ जाता है ये वक़्त, जब आप और मे साथ होते है। |
पता नहीं कौन सा नशा है आपकी यादों में, जब भी आंखें बंद करती हु, आपका चेहरा नज़र आने लगता हैं। |
क्या करे आपके, बगैर रहा ही नहीं जाता। |
पता है आपसे बात करने के बाद, ऐसा सुकुन मिलता है, जैसे दुनिया की सारी खुशी मिल गई। |
Hubby Shayari

कमाल कि अदा है आपकी, वार भी दिल पर और राज़ भी दिल पर। |
मेरी मोहब्बत भी आप, मेरी इबादत भी आप, मेरा सुकून भी आप, मेरी आदत भी आप। |
बिन आपके मेरी हर खुशी अधूरी है, फिर सोचो मेरे लिए आप कितने जरूरी है। |
इतना प्यार करेंगे आपको की, अगले जन्म में आप मुझे ही मांगो। |
मुझे मीठे मे चॉकलेट नहीं, आपके होठ ज्यादा पसंद है मेरी जान। |
आप मेरी ज़िद नहीं जो पुरी हों, आप मेरी धड़कन हो, जो मेरे लिए जरूरी हो। |
प्यार इतना हो गया आपसे की, जीने के लिए सांसों की नहीं हमें आपकी जरूरत है। |
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है, वैसे आपके होने से मेरी जिंदगी में, वैसी ही कुछ बात है। |
मत पूछा करो मुझसे की आप मेरे क्या लगते हो, जिसे दिल के लिए धड़कन जरूरी हैं वैसे ही मेरे लिए आप। |
आपकी हर बात सर झुका के मान लेंगे, बस कभी छोड़कर जाने की बात मत करना। |
आपका हाथ थामकर उम्र भर साथ चलना हैं मुझे, मोहब्ब्त भी आपसे और झगड़ा भी आपसे करना हैं मुझे। |
मेरी जिन्दगी में ना तो आपकी जगह कोई ले सकता है, और ना तो आपकी जगह में किसी को दे सकती हूं। |
तेरी हल्की सी मुस्कान, मेरे हर एक दर्द को Sukoon देती हैं। |
Romantic Shayari For Husband

बस मेरा साथ मत छोड़ना, बाकी हम आपकी हर बात मान लेंगे। |
प्यार की शुरुआत हुई है आपसे, ये मेरा आपसे वादा है, अंत तक साथ रहेंगे। |
जहां सबको बेहतर से बेहतरीन चाहिए, वहां मेरे लिए सिर्फ आप ही काफ़ी हो जान। |
मुझे बहुत अच्छा लगता हैं मेरी जान, जब आप मुझे कहते हो कि मैं सिर्फ तुम्हारा हूं। |
मेरी ज़िंदगी में अगर कोई special है, तो वो आप हो मेरी जान। |
माना कि थोड़ा थोड़ा परेशान करती हु, पर प्यार भी तो सबसे ज्यादा करती हु। |
बहुत अच्छा लगता है, आपका मुझ पर यूं हक जताना। |
कुछ लोग किस्मत से मिलते हैं, मैं आपकी ही बात कर रही हु। |
लफ्ज़ देंगे नोकरी पे जानें की इजाज़त, पर आए आँखें पढ़ के रुक जाना। |
कुछ चीजे देर से मिलती है, पर जब मिलती है, बेहतरीन मिलती है जैसे कि आप। |
नाराज़ होके भी नाराज़ नही होते, कुछ ऐसी महोब्बत है आपसे। |
दो तरफा सच्ची मोहब्बत मिलना, इस दुनिया का सबसे महंगा तोहफा हैं। |
बहोत सुकून से बंद हुई थी मेरी आँखें, जब आपने हाथ में थामी थी मेरी कलाई। |