[2024] New 70+ Reality Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In Hindi : भरोसा उसी पर करना जो निभाने के लायक हो, कुछ पल का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी देते हैं।

  • छिपाना उम्र और कमाई चाहे पूछे सगा भाई
  • पीजिये दूध खड़े हो कर दवा और पानी बैठ कर
  • भुलिये अपनी बड़ाई को और दूसरों की बुराई को
  • करिये आये का मान और जाते का सम्मान
  • लाइए घर में चीज उतनी काम आवे जितनी
  • खाइए दाल, रोटी, चटनी चाहे कितनी भी हो कमाई अपनी
  • रखिए याद क़र्ज़ के चुकाने की मर्ज़ के मिटाने की
  • बोलिए जवाब संभाल कर थोड़ा बहुत पहचान कर
  • जाइए दुःख में पहले, सुख में पीछे

Reality Life Quotes In Hindi

Best Life Quotes In Hindi
Best Life Quotes In Hindi
वहीं छिन लेते है मुस्कान चेहरे की,
जिन्हें बता दिया जाए कि तुम जरुरी हो।
Best Life Quotes In Hindi
Best Life Quotes In Hindi
मनुष्य किसी भी दुःख को सहन कर सकता है,
मगर गृह क्लेश उसकी आत्मा को निचोड़ देता है।
Life Quotes In Hindi
Life Quotes In Hindi
Love You Zindagi,
बोलने का मौका ही नही दे रही जिंदगी।
Good Life Quotes In Hindi
Good Life Quotes In Hindi
हमारा अस्तित्व हमारे कर्म से है,
किसी के नजरिए से नही।
Good Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स
जिंदगी चल रही है बस,
क्या हो रहा है क्या होगा कुछ पता नही।
Best Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स
हम किसी की नज़र बदल सकते है,
पर किसी का नजरिया नहीं।
Life Quotes In Hindi
Life Quotes In Hindi
लोग मुझे अब अच्छे या बुरे नहीं लगते हैं,
बस अब सब मतलबी लगते हैं।
Reality Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स इन हिन्दी
सबसे ज्यादा बोझ,
खाली जेब का होता हैं।
Reality Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स इन हिन्दी
खुश इतना रहो,
साला दर्द भी आपसे जलने लगे।
Reality Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स इन हिन्दी
जिनकी आदत घुटने मोड़ कर सोने कि है,
फिर उनको कोई भी चादर छोटी नही पड़ती।

Heart Touching Life Quotes In Hindi

Good Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स
अहमियत देने पर लोग,
इतराते बहुत है।
ख़रीद पाऊं खुशियाँ उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे खुदा।
महल था तो राजा थे,
सिंघासन छूटा तो राम हो गये।
ख्वाहिशें कम हो तो पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है।
व्यवहार का दौर गया,
संबंध अब पैसों से बनते है।
अच्छे तो सभी होते है,
मगर पहचान बुरे वक्त में होती है।
Love Marriage के बाद तकलीफ़ पड़े तो
मां बाप कहेंगे कि हमने तो पहले ही ना बोला था,
Arrange Marriage के बाद तकलीफ़ पड़े तो
कहेंगे कि ये सब तो चलता रहता है
adjust करना सीखों सही है ना दोस्तों।
टूटी हुई चीजें बहुत परेशान करती है,
जैसे दिल, नींद, भरोसा और
सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद।
कुछ बातों का एहसास,
वक़्त बीत जाने के बाद होता है।
किसी को कुछ कहने से पहले
एक बार ये जरूर सोच लेना कि
अगर वही शब्द कोई आपसे कहे तो
आपको कैसा महसूस होगा।

Best Life Quotes In Hindi

Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स इन हिन्दी
तेरा गुरूर मेरी मोहब्बत से जीत गया,
तेरे बगैर एक और सितंबर बीत गया।
कोई ऐसा पसंद करो,
जिसे तुम्हारे अलावा कोई पसंद ना हो।
मोहब्बत उसी से करो,
जो जिंदगी के उस मोड़ तक साथ दे
जहां सब छोड़ देते हैं।
रिश्ता वहीं मजबूत होता है
जहां एक दूसरे से कोई बात छुपाई नहीं जाती।
समझ चाहिए,
समझौता नहीं।
खुश इतना रहो,
साला दर्द भी आपसे जलने लगे।
ज़िन्दगी यूं तो सबके पास है,
लेकिन सब जी नही रहे।
दुरियां सिखातीं है कि,
नजदीकियां क्या होती है।
हर रिश्ते का मतलब,
सिर्फ मतलब है।
ठीक कुछ नहीं होता बस,
आदत सी हो जाती है।

Good Life Quotes In Hindi

Heart Touching Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स
ज़रूरी नहीं है कि हमेशा,
बुरे कर्मों की वजह से ही
दर्द सहने को मिले,
कई बार हद से ज़्यादा,
अच्छे होने की भी क़ीमत
चुकानी पड़ती है।
हम किसी की नज़र बदल सकते है,
पर किसी का नजरिया नहीं।
ऐसे इंसान से लगाव मत रखना,
जिससे बात करने के लिए,
आपको तरसना पड़े और,
उसे कोई फरक भी ना पड़े।
उमर के साथ हम समझदार हो जाते है,
और समझदार होना ही दुख का कारण हैं।
ज़िन्दगी की राहों में ऐसा अक्सर होता हैं,
फैसला जो मुश्किल हो, वही बेहतर होता हैं।
पुराने दुःखों से ज्यादा
वो पुराने सुख तकलीफ़ देते हैं,
जिन्हें हम खो चुके हैं।
गलत ज़िंदगी नहीं गलत लोग है,
नफरत भरी दुनिया नही,
नफरत भरे लोग है।
छप के बिकते थे जो अखबार,
सुना है इन दिनों बिक के छपा करते है।
अकेली रात बोलती बहुत है,
लेकिन सुन वही सकता है
जो खुद भी अकेला हो।
समझना और समझाना हमेशा
हमारे वश में नहीं होता
कुछ काम समय खूद करता है।

Reality Of Life Quotes In Hindi

Heart Touching Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स इन हिन्दी
हम इश्क में नहीं,
हालात में उलझे हुए हैं।
क्या पता कब, कहाँ,
क्या आरिवरी बार हो।
हर खुश दिखने वाला चेहरा
वास्तव में खुश नहीं होता।
किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।
बहुत बोलने वाला इंसान अगर चुप हो जाए तो
समझ लेना चोट बहुत गहरी है।
मुसीबतें ही,
तो इन्सान को मजबूत बनाती है।
यू तो बहुत नाजुक होती हैं,
प्रेम की डोर लेकिन ताकत
परमात्मा को बाँधने कि रखती हैं।
किसी की खुशी के लिए,
उससे दूर रहना भी प्रेम हैं।
ज़िन्दगी बोझ तो नहीं लेकिन
न जाने क्यों थका दिया इसने।
उमीद कम रखिये
खुशी बेहिसाब होगी।

Deep Reality Of Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In Hindi
लाइफ कोट्स इन हिन्दी
बेचैन रहते हैं वो लोग
जिन्हे हर बात याद रहती है।
ना रख किसी से इतनी उम्मीद ए-दिल
सबकी अपनी भी एक दुनिया होती है।
शहर से अच्छा अपना गांव है साहब,
जँहा मकान नंबर से नहीं
पिता के नाम से पहचाने जाते है।
ज़रा सी ज़िंदगी हैं अरमान बहुत हैं
हमदर्द कोई नहीं इंसान बहुत हैं
दिल का दर्द आख़िर सुनाए तो सुनाए किसे
जो दिल के करीब थे वो आज अनजान बहुत हैं।
कुछ लोग अपनी अकड़ की वज़ह से
कीमती रिश्ते खो देते है,
और कुछ लोग रिश्ते बचाते बचाते
अपनी कदर खो देते है।
समय के साथ बदल जाना बहुत जरूरी होता है,
क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नहीं।
जीना तो सिर्फ अमीरों के नसीब में होता हैं
गरीब तो बस मरने से पहले हजारों बार मरता हैं।
जब सच का पता हो,
तो झुठ सुनने मे बडा मजा आता है।
तुम अगर शान्ति चाहते हों तो
स्वयं के करीब बैठना शुरू कर दो।
यदि आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो
जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो
तो यकीन मानो आपको कोई नहीं तोड़ सकता।
कभी कभी मन को मना लेना ही बेहतर होता है,
हर ज़िद हमे ख़ुशी नहीं देती।
अजब हाल हैं तबियत का इन दिनों
ख़ुशी-खुशी नहीं लगती
और गम बुरा नहीं लगता।

यह पोस्ट भी जरुर देखे 📌

Reality Life Status In Hindi

नीचे दिए गए स्टेटस (वेबस्टोरी) जरूर देखें।

Sharing Is Caring:

Mayur एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.


Leave a Comment

zindagi shayari in hindi Top 7 Two line shayari BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI 😒💔 BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI zindagi shayari in hindi zindagi shayari in hindi
zindagi shayari in hindi Top 7 Two line shayari BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI 😒💔 BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI zindagi shayari in hindi zindagi shayari in hindi