हेलो मेरे प्यारे दोस्तो HATE SHAYARI ब्लोग पोस्ट पे आपका दिलसे स्वागत हे, इस पोस्ट पर आपको सबसे अच्छी शायरी मिलेगी।
दोस्तो तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हू बोहत अच्छे होगे। टाइटल देख कर आपको पता चल गया होगा के आज का पोस्ट Hate Shayari और Hate Love Shayari के बारे में है।
दोस्तो आजकल के प्यार मे नफरत, धोखेबाजी, जूठे वादे, जूठा दिखवा जेसी चीजे बहुत ज्यादा होने गली है, इस लिए हमने आजका पोस्ट Hate Shayari पर लिखा है। जिसमे नीचे दिए गए टॉपिक पर हमने आपके लिए Hate Shayari और Hate Love Shayari लिखी है।
Shayari topic
- हेट शायरी
- I hate love shayari
- I hate you shayari
- love hate shayari
- हेट लव शायरी
दोस्तो हमे बोहत्त खुशी मिली के आप हमारी हेट शायरी और हेट लव शायरी पोस्ट पढ़ने आए है, और ऐसे ही आते रहना तो हमे और भी अच्छा लगेगा और हा सारी hate shayari और hate love shayari अच्छे से पढ़िएगा। मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार (。♡‿♡。)
हेट शायरी | I hate love shayari

हम से मोहब्बत का दिखावा ना किया कर, हमें पता है तेरी मोहब्बत की डिगरी फर्जी है। |
आजकल नहीं चलता प्यार जन्म जन्मों का, लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते है। |
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा, वरना खेल तो इतने खेले है, मैंने कि कभी भी हारा नहीं। |
घाव ठीक हो जाने से, हादसे नही भूले जाते है। |
वक़्त के साथ साथ तुम भी बदल सी गयी हो, लगता है गैरों के साथ उलझ सी गयी हो, याद थोड़ा कम करती हो, मैं पूछ ना लू,, रहती हो कहाँ व्यस्त, इसीलिए सामने आने से डरती हो । |
मेरे कारवां में अच्छे-बुरे और नकाबपोश लोग भी है, जो मेरी सोच को तराश रहे है, की किसे कितना दिल के करीब रखना है। |
जाते जाते वो ज़माना भी ले गए, बहुत सी यादें और और हसीन पल रह गए। |
यूँ ना निकला करो बन के बला घर से, कितनों का ईमान जाता हैं, देख के तेरी अदा, हर देखने वाला मर जाता है, किधर देखूँ,किसे देखूँ, है ये कयामत, हर चहेरे मे नज़र तेरा चेहरा आता है। |
तुझे पाते पाते खुद का बजूद ना रहा, तुम मिले वी नही और तुझे पाने का, पहले जैसा जनून वी ना रहा। |

आंखों से प्यार गया और दिल से खयाल गया, मोहब्बत में फन्ना वो आशिक़, क्यूँ महफिल में तेरे ज़िक्र को टाल गया। |
शरमा के झुका के इन बेवफा नज़रों से, तुमने कितनो को मारा है, कभी हम भी थे आशिक़ तुम्हारे, अब तेरे बिना ही मेरा गुज़ारा है। |
सरल शब्दों में कहूं तो, अल्फाज़ बुरा मान जाएंगे, अगर हाल ए दिल बयां तो, लोग कमज़ोरी जान जाएंगे। |
थोड़ा सा रो कर, दफना कर मेरी यादों को, तुम्हें आज आराम आया, वफ़ा की मैंने इसीलिए, आज मोहब्बत में ये मुकाम आया, छोड़ के मेरा हाथ, तुम आज गैरों के साथ, Good bye का तेरा पैगाम आया। |
गलती तो ये हुई कि उनकी, कातिल आँखों को देख लिया, नहीं तो हम कहाँ, इतनी जल्दी हलाल होने वाले थे। |
बदला में गुस्ताखी करके नहीं, खुद से चालाकी करके हूँ, हर किसी पे भरोसा करना, आदत ही तो थी, क्योंकि लोगों को परखने की कला, देर बाद सिखा हूँ। |
दिल ने सोचा था एक दफा, होगा इश्क में नफा, अच्छा खासा चल रहा था, बिन बात हुआ खफा। |
बदनाम हुआ, सुबह से शाम हुआ तेरे लिए, कभी मशहूर था आशिकों में, अब गुमनाम हुआ तेरे लिए। |
महफिल में तुम आए क्या, सब कुछ फीका पड़ गया, कैसे रोकू ख़ुद को, तुम्हें बार बार देखने का सलीका पड़ गया, कभी थी जो शराफ़त इन आँखों में, आज आँखों से इज़हार करने का ये, कैसा तरीका पड़ गया। |
जा ले जा मेरी मोहब्बत को, जो मेरी नहीं हुयी वो तेरी क्या होगी, अब वो मेरी कुछ नहीं, जो गैरों की बाहों में सोगी। |
ए नसीब जरा एक बात तो बता, तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है । |

माना हुस्न तेरा बला, कातिल तेरी अदा, ऐसे देख ना मेरी आँखों को, हो जाएगी तबाह। |
तेरे बात करने का अंदाज़, और बदल गया तेरा चेहरा, पढ़ पाया नहीं था, तेरी आँखों को, जिन में राज़ छिपा था गहरा। |
प्यार बिकता देखा है, दोस्त बिकते देखे हैं, दुनिया के बाज़ार में लोग बिकते देखें हैं, हाँ मैं बदल गया हूँ,, ये तजर्बे मैनें धोखे खा कर सीखे हैं। |
ले आया हूँ खुद को वीराने से मोड़ पर, एक बार ओर मोहब्बत करनी है, दिल के टुकड़ों को जोड़ कर I |
जनाब तुम किस इंसानियत, की बात कर रहे हो, यहां लोग कुछ चंद सोने के, सिक्कों के लिए बिक जाते हैं। |
खवाबों में राहों पर, मुसाफिर अकेला घूम रहा, रूह कहीं दिमाग कहीं, दिल अकेला झूम रहा । |
कई बार हमें सब ठीक लगता है, लेकिन अचानक से मालूम होता है की, कुछ ठीक था हीं नही, झूठे वादे बातें, सब सच्ची लगती है हद है की, बेवफाई का आलम दिखता ही नही। |
हम भी मिले उनके रकीब से, जब वो गुज़रे हमारे करीब से, क्यूँ ना उनको हमसे प्यार हुआ, तरस आया मुझे नसीब पे। |
हमने तो आपके दिल में, प्यार की सरकार को बनाए रखा था, लेकिन आपने ही तख्तापलट कर दिया । |
किसी गैर को हँसा कर, हमे खामोशी से भर दिया। |
जैसा दिल बनाया हैं, काश वैसा ही नसीब बना देते मालिक। |
I HATE YOU SHAYARI | आई हेट यू शायरी

तू सबर तो कर मेरी जान तुझे ऐसे भूलेंगे, जैसे कभी देखा ही नहीं था। |
जिसके दिए हुए दर्द को कम करने की, कल तक गुज़ारिश कर रहा था, आज उसी को माफ़ करने के लिए, मेरा गद्दार दिल सिफ़ारिश कर रहा है। |
भूल गए हैं आजकल वो लोग जो कहते थे, हम तुम्हे कभी खोना नहीं चाहते। |
हमे तो किसी ने नहीं समझा, काश तुम ही समझ जाते…! |
एक ‘पत्थर’ को दिल बनाने चला था, जो कभी आनेवाला ही नहीं था, उसे मनाने चला था। |
प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरेआम हो गए, ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा, जब हम उसके गुलाम हो गए। |
इश्क़ की गली में मैं आ नहीं सकता, मुझे पता है मेरे दिल का, अगर आ गया तो फिर जा नहीं सकता। |
कुछ सोच कर ही रखी होगी उसने दूरी, या फिर कोई होगी मज़बूरी, यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता। |
इस जिंदगी में कोई किसी का नही होता, हम सोचते है, कोई तो है जो सिर्फ हमारा है, पर वक़्त आने पर तो वो भी हमारा नही होता । |
“मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई का, मैं मायूस हूँ बस अपनी वफ़ा से, कर दिया ना फिर से तनहा, कसम तो ऐसे ली थी जैसे अब तुम सिर्फ मेरे हो। |

वफादार और तुम…?? ख्याल अच्छा है, बेवफा और हम……?? इल्जाम भी अच्छा है। |
अजीब सी आदत और, गज़ब की फितरत है मेरी, मोहब्बत हो कि नफरत हो, बहुत शिद्दत से करता हू। |
एक दिन तुम भी मुझे फिर से, पाने के लिए तरस जाओगे। |
कब्र की तरफ़ पैर पड़े, जब से तेरे शहर पड़े, नहीं देना चाहते जीना पीछे मेरे, अपने ही कुछ ग़ैर पड़े । |
तेरे हुस्न पे मैं किताब लिख दूँ, पन्ने बेहिसाब लिख दूँ, श्याही – ए-इश्क़ में डूबी कलम मेरी, तुझे मलिका -ए – शबाब कर दूँ । |
“धोखा देने के लिए शुक्रिया पगली, तुम ना मिलती तो दुनिया समझ में ना आती। |
बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने में, बस तुम्हारे गुनाह उजागर नहीं होते। |
मै लोगो की उम्मीद पर उतरा, और लोग मेरी नज़रो से। |
ख्वाबों में तेरे ख्वाबों का कोई ख्याल नही, तेरी मोहब्बत पर अब मेरा कोई सवाल नही, बीत गए वो पल, ना हुआ कोई हल, हू ठीक मैं पहले की तरह बेहाल नही। |
रूखसत हो गई तू अब जिंदगी से, गैरों से मेरा हाल ना पूछ, कौन कब कितना ग़लत था, अब ये सवाल ना पूछ। |

जिसको चाहा वो तो नहीं मिला, ऐ मुहब्बत तुझको अलविदा। |
मंजिलें उन्हें नहीं मिलती, जिनके ख्वाब बड़े होते हैं, मंजिलें तो उन्हें मिलती है, जो जिद पर अड़े होते हैं। |
हम मौका दे गए वो धोखा दे गए। |
इल्जाम तो लगायेंगे पर कसूर नही बतायेंगे, हमारी जिन्दगी मे कुछ लोग एसे भी आयेंगे। |
याद रखना में अपनी पे आया, तो ऐसे भूल जाऊँगा जैसे कभी देखा ही नही। |
ए नसीब जरा एक बात तो बता, तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है । |
ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है मेरे दोस्त, यहां ऐसा ही होता है..। |
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, अब हमे तुम्हारी औकात दिखानी पड़ेगी। |
जिंदगी मैं सब कुछ करना लेकिन, धोखा देने वाले इंसान पर भरोसा मत करना। |
माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं, फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं, तन्हा था और तन्हा जिए जा रहे हैं, बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं। |
नहीं मायुस मैं अपने खुदा से, बदल जाती है किस्मत भी दुआ से। |
Love Hate Shayari

वो भी क्या दिन थे जब, सबसे तेरी ही बातें होती थी, आज तेरा नाम भी कोई ले तो हम बात बदल देते हैं। |
मिटाने वाले मिटा न पाये, हमारा नाम बनाने वाले ने बनाई ऐसी पहचान। |
लोगो ने हमे सिर्फ, काम के लिए इस्तमाल किया है, क्यूकी उनका काम था, और हमारा नाम था। |
अपने ही खुश नहीं देखना चाहते, तो फिर गैरो से क्या शिकायत। |
मेरी बर्बाद जिंदगी की सजा तुम हो, मर-मर के जी रहे हैं वजह तुम हो। |
तुम मुझे हंसी हंसी में खो तो दोगे, पर याद रखना फिर आंसू मैं ढूंढोगे। |
रब को ये मत बताओ के, तुम्हारी मुश्किल कितनी बड़ी है, मुश्किल को ये बताओ, तुम्हारा रब कितना बड़ा है। |

जो देखता हूं, वही बोलने का आदि हूं, मैं इस शहर का सबसे बड़ा फ़सादी हूं। |
बंद हुए हमारे आँसू, ल्गा उनको हम, दास्तां – ए – इश्क़, हम भूल गए, उस बेवफ़ा को कौन बताए की, बह सारे आँसू यहां सूख गए। |
तूं किस्सा कोई पुराना सा, अब भी याद आता है, अगर देख लूँ तेरे दिए आईना में, बना हमारी यादों का महल नज़र आता है। |
छोड़ दिया मैंने तुझ को, तबाहियों का मुझे गम नही, पत्थर बना है दिल मेरा। |
मैंने बेवफ़ा से प्यार किया, मुझे खुद को गुनहगार कहने दो, हर इश्क़ मुकम्मल हो, ये जरूरी नहीं, मेरे आँसूओं को बरसात की, बूँदों के साथ बहने दो । |
कोई तोड़े इसे, किसी में इतना दम नही। |
अब तेरा नाम बताना नहीं पढ़ता सब को, लोग कहते हैं कि हाँ हाँ वही बेवफ़ा अच्छा अच्छा। |
जैसी करनी वैसी भरनी, ना माने तो करके देख, जन्नत भी है दोज़क भी है, ना माने तो मरके देख। |
हेट लव शायरी | I hate you shayari

मोहब्बत की है तो वफ़ा भी करेंगे, जिंदगी रहेगी तो निकाह भी करेंगे। |
खौफ से उह ना बंद करो, आंखें चूमने से कोई मारता नहीं है। |
हुस्न आफ़त नही तो क्या है, इश्क़ क़यामत नही तो क्या है। |
तुम्हें मुझसे लड़ने का हक है, मुझे छोड़ने का नहीं। |
गम को शराब में मिलाता चला गया, खुद को खुद से छिपाता चला गया, जैसे मौत ही मंज़िल हो, जिंदगी को राख की तरह उड़ता चला गया। |
इस दौर में कोई किसी का नहीं होता, जनाब लोग जनाजों को कांधा देते हैं, तो सिर्फ अपने सवाब के लिए। |
लोग सीने से लगा कर, कलेजा निकाल लेते हैं। |
दो मुलाकात क्या हुई हमारी, तुम्हारी निगरानी में सारा शहर लग गया। |
ए जिंदगी रुलाया ना कर, चुप कराने वाला कोई नहीं। |
मै लोगो की उम्मीद पर उतरा, और लोग मेरी नज़रो से। |
ये तेरा वहम है की हम तुम्हे भूल जायेगे, वो शहर तेरा होगा, जहाँ बेवफा लोग बसा करते है। |
तुम गुज़र गयी उन गलियों से गैरत में, हम देखते रह गए थे तुमको हैरत से, चलो वफ़ा नहीं बेवफ़ाई सही, हम तो अब भी सैरत में । |
मुझे फर्क नही पड़ता अब लोगो की बातो से, मैंने समझौता कर लिया अपने हालातो से। |
ऐ दोस्तो..इश्क का दस्तूर ही कुछ ऐसा है, जो इसको जान लेता है, ये साला उसी की जान ले लेता है। |
दोस्तों, हेट शायरी और हेट लव शायरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, मुझे उम्मीद है कि आपको पोस्ट में उस तरह की शायरी पढ़ने को मिली होगी जो आप चाहते हैं, यदि हां, तो ऐसी नई और अच्छी शायरी के लिए यहां आते रहें और दूसरों को शायरी भेजते रहें। दिल से आपका धन्यवाद।
ये पोस्ट भी ज़रूर पढ़ें…
- Best 100+ Dard bhari shayari | दर्द भरी शायरी
- Top 60+ Zindagi dard bhari shayari
- BEST 60+ BREAKUP SHAYARI
- 2 line sad shayari
- 2023 BEST 50+ EMOTIONAL SAD SHAYARI