BEST 70+ Family Matlabi Rishte Quotes

FAMILY MATLABI RISHTE QUOTES : कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं, अगर आपकी बैंक में बोहत सारा पैसा आ जाए।

हमने आपके लिए फॅमिली मतलबी रिश्ते कोट्स लिखे हैं। आज कल लोग फैमिली में भी मतलब का रिश्ता निभाते हैं, तो हमने ये Quotes उन लोगो के ऊपर लिखा है। अगर आपको यह Quotes पसंद आये तो इसको SHARE जरूर किजिए।

Rishte Matlabi Shayari

Matlabi Rishte Shayari
Matlabi Rishte Shayari
मतलबी रिश्तो की बस इतनी सी कहानी है,
अच्छे वक्त में मेरी खूबियाँ और बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिननी है।
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर आपकी बैंक में बोहत सारा पैसा आ जाए।
स्वार्थ इंसान इतना अंधा बना देता है कि,
उसे अपने रिश्ते भी नज़र नहीं आते।
आदत है इनकी मतलबो के साथ जीने की,
दिलो को तोड़कर खुद को महान समझने की।
एक क्षण लगता हैं रिश्तों का मजाक उड़ाने में,
और सारी जिंदगी बीत जाती हैं एक रिश्ते को बनाने में।
Matlabi Rishte Shayari
Matlabi Rishte Shayari
इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के लिए ही आजमाया है,
मतलब निकल जाने के बाद हमें अजनबी बनाकर ठुकराया है।
दिलों का कारोबार करने आए हैं ये लोग,
अपने ही लोगों को गिराने आए हैं ये लोग।
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की,
आँखों में ना शर्म होती है ना ही पानी।
मैंने मतलबीओ से भी रिश्ते निभाए हैं,
और अपनो को सर पे बिठाया हे।
दोस्त और रिश्तेदार सबको आजमा के देख लेना,
अगर तुम्हारे पास पैसा और कामयाबी नहीं है,
तो तुम्हारा कोई साथ देने वाला नहीं मिलेगा।

फॅमिली मतलबी रिश्ते कोट्स

Family Rishte Shayari
Family Rishte Shayari
मतलब के रिश्ते-मतलब तक ही चलते हैं,
उनकी उम्र लंबी कहाँ होती है।
जिस रिश्ते में हमारी अहमियत खत्म हो चुकी हो,
उसे रिश्ते को चुप चाप छोड़ देना ही बेहतर है।
मतलब है तो जिक्र है,
वरना किसको किसकी फिक्र है।
ये सापों की बसती है ज़रा देख के चल ए नादान,
यहाँ हर शख्स बड़े ही प्यार से डसता है।
वक्त ने दिखा दी है सबकी असलियत,
वरना हम तो वो थे जो सबको अपना कहते थे।
Family Rishte Shayari
Family Rishte Shayari
सिर्फ जहर ही मौत नहीं देता,
कुछ रिश्तेदार की बातें भी काफी होती है।
रिश्तो की कतार है जिंदगी की राहों में,
मंजिल तक जो पहुंचाए उस रिश्ते की तलाश है,
अपना कहने वाले तो बहुत से मतलब के रिश्ते हैं,
दिल से जो अपना कहे उस रिश्ते की तलाश है,
कामयाबी में तो अन्जान भी रिश्ता जोड़ लेते है,
ना कामयाबी में जो हाथ ना छोड़े उस रिश्ते की तलाश है।
वक्त अच्छा हो या बुरा,
गुजर ही जाता है,
लेकिन बातें और लोग,
हमेशा याद रहते हैं।
मतलबी लोगों को अपने मोबाइल से ही नहीं,
अपनी जिंदगी से भी डिलीट कर दो।
मुझे नहीं आती उडती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गला काटू वो माझा नहीं हूं मैं।

रिश्ते मतलबी शायरी

Rishte Matlabi Shayari
Rishte Matlabi Shayari
उन अक्लमंद रिश्तेदार से दूरियां बेहतर हैं,
जो अपने अलावा दूसरों को बेवकूफ समझते हैं।
कुछ रिश्ते दार को यही खल रहा है कि,
तूफानों में भी हमारा दीया क्यों जल रहा है।
रिश्ते हो या रास्ते इंसान को हमेशा,
सोच समझ कर चुनना चाहिए।
जिस रिश्ते में अपनी एहमियत खत्म हो चुकी हो,
उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर होता है।
रिश्ते दुरियो से नही,
गलत फेमीयो से टूटते हैं।
Rishte Matlabi Shayari
Rishte Matlabi Shayari
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन न करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे रिश्ते खो देते है।
खामोशिया बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है।
रिश्ते बाते करने से नही रिश्ते तो,
एक दुसरे को समझने से बनते हैं।
मीठे बोल की दो बूंद,
रिश्तों को पोलियो से बचाती है।
एक परवाह ही बताती है कि ख्याल कितना है,
वरना कोई तराज़ू नहीं होता रिश्तो में।

Family Rishte Shayari

Matlabi Rishte Quotes
Matlabi Rishte Quotes
भरोसा एक रिश्ते की सबसे महंगी शर्त है।
कभी-कभी रिश्ते अनजानों से ऐसे बन जाते हैं,
अपनों से भी ज्यादा वो प्यारे हो जातें हैं।
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त के शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते।
सबक जिंदगी ने सिखाया मुझे,
हर अपने ने रुलाया मुझे,
कोई अपना अपना नहीं होता,
ये भी एक अपने ने ही सिखाया मुझे।
दो लोगों के मेल से नही,
थोड़ा सा वक्त थोड़ी सी समझदारी,
थोड़ी सी परवाह इन सब के मिश्रण से बनता है एक रिश्ता।
Matlabi Rishte Quotes
फॅमिली मतलबी रिश्ते कोट्स
कम रिश्ते बनाइये,
मगर उन्हें दिल से निभाइये।
वक्त आने पर देंगे जवाब सबको,
मैने हर एक के ताने संभाल रखे हैं।
प्यार व्यार सब कहने की बात है,
क्योंकि साहब ये मतलब के रिश्तेदार है,
जब तक मतलब है तब ही ये रिश्तेदार आपके साथ है।
अकेले हो तो विचारो पर काबू रखो और,
सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो।
जिस पर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।

Family Matlabi Rishte Quotes

फॅमिली मतलबी रिश्ते कोट्स
फॅमिली मतलबी रिश्ते कोट्स
सिखा दिया रिश्तेदार ने मुझे अपनों पे भी शक करना,
मेरी फितरत में तो न था गैरों पे भरोसा करना।
जिन लोगो को आपसे दूर होना होता है,
वह आप में कोई ना कोई दोष निकालकर,
आपसे दूर हो ही जातें हैं।
संबध बड़े नहीं होते,
उसे संभाल ने वाले बड़े होते है।
ढाई अक्षरो का लफ्ज है ये रिश्ता,
पर पूरा दो लोगो के मिलने से ही होता है।
जो सहना सिख जाए,
वो कहना छोड़ देते हैं।
फॅमिली मतलबी रिश्ते कोट्स
फॅमिली मतलबी रिश्ते कोट्स
उम्मीद जिन लोगों से थीं वो तन्हा कर गए,
अब किसी से नहीं कहेंगे कि तुम मेरे हो।
आज परेशान हूं तो कल सुकून भी आएगा,
रब तो मेरा भी है आखिर कब तक रुलाएगा।
संसार में सबसे ताकतवर व्यक्ति वही है,
जो धोखा खाने के बाद भी,
लोगों की भलाई करना नहीं छोड़ता।
हम किसी से खुशियां मांगें ये हमें मंजूर नहीं,
मांगी हुई खुशियों से किसका भला होता है।
सफलता मेरी जलता कोई और है,
मेहनत मेरी थकता कोई और है।

Matlabi Rishte Quotes

रिश्ते मतलबी शायरी
रिश्ते मतलबी शायरी
शक नहीं यकीन है,
कोई किसी का नहीं होता।
जिंदगी में अहमियत उसी को दो,
जो तुम्हारी कीमत समझता हो।
जब दिल दुखता है तो,
जुबान खुद ही बंद हो जाती है।
मतलब के इस जमाने में भला प्यार कौन करता है,
हर शख्स वैसा नहीं होता जनाब,
जो केवल चेहरे पे मरता है।
किसी को दुख पहुंचाने में कुछ ही पल लगते हैं,
लेकिन कभी-कभी उस नुकसान की,
भरपाई करने में सालों लग जाते हैं।
रिश्ते मतलबी शायरी
रिश्ते मतलबी शायरी
भरोसा और दिल कोई दूसरा नहीं,
दिल के पास रहने वाला,
कोई अपना ही तोड़ता है जनाब।
अकेलापन तो सबको ही सताता है,
किसी को अपनों का साथ नहीं मिल पाता है,
लोगों का झुंड होते हुए भी,
मुसीबत में हर इंसान खुद को अकेला ही पाता है।
हर वो आवाज़ दबानी है,
जिसने कहा था तुमसे नहीं होगा।
उन लोगों से दूरियां ही ठीक है,
जिन्होंने नजदी कियों की कद्र नहीं की।
जब चाहे आजमा लेना मुझे,
मैं बुरा वक्त देखकर रंग नहीं बदलता।

Matlabi Rishte Shayari

Family Matlabi Rishte Quotes
रिश्ते मतलबी शायरी
किसी को गलत समझने से पहले,
एक बार उसे समझने की कोशिश जरूर करो।
मुस्कराए हैं हमेशा छुपाए हैं गम,
ये वक्त बताएगा कोन है हम।
दिखावटी अपनापन देर लगती है पर समझ आ जाता है,
कौन कैसा है नजर आ जाता है,
दिखावा करते हैं कई लोग अपनेपन का,
वक्त आने पर मालूम चल जाता है।
रेत तरह वक्त बहा ना तुम रही ना रिश्ता रहा,
अंत मे बस मैं बचा कुछ इस तरह बिखरा हुआ।
कुछ रिश्ते ऐसे निभाये जाते हैं,
एक दिन मिलने के लिए,
महिनो इंतज़ार में बिताये जाते हैं।
Family Matlabi Rishte Quotes
रिश्ते मतलबी शायरी
मेरी जिंदगी उधारी की नहीं है,
जो आपसे सलाह लेते फिरे।
मुझे माफ़ कर देना लेकिन,
एहसान फरामोश और मतलबी लोगों की,
आज से मेरे दिल मे कोई जगह नही।
झूठ बोलना आसान है,
पर जब वही झूठ सामने आ जायें,
तो नज़र नहीं मिला सकोगे।
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं पर,
मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि,
उनके साथ अच्छा बनने के लिए,
मैंने अपना बहुत कुछ गंवा दिया।
रिश्ते तो इस दुनियां में सब निभाते हैं साहब,
बस फर्क इतना हैं कि,
कोई दिल से निभाता और कोई दिमाग से।

दोस्तो अगर आपको ये FAMILY MATLABI RISHTE QUOTES पसंद आये तो इसको जरूर SHARE किजिए।

ये पोस्ट जरूर देखे 📌

Family Matlabi Rishte Status

हेलो दोस्तो हमने आपके लिए कुछ Family Matlabi Rishte Quotes पर स्टेट्स और स्टोरी बनाई है जिसको आप नीचे दिखाए गए फ़ोटो पर क्लिक करके ज़रूर देखें।

Sharing Is Caring:

Mayur एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.


Leave a Comment

[2024] NEW FAMILY MATLABI RISHTE QUOTES BEST 2023 RISHTE MATLABI SHAYARI NEW 2024 REALITY LIFE QUOTES IN HINDI [2024] NEW Mahadev Quotes In Hindi
[2024] NEW FAMILY MATLABI RISHTE QUOTES BEST 2023 RISHTE MATLABI SHAYARI NEW 2024 REALITY LIFE QUOTES IN HINDI [2024] NEW Mahadev Quotes In Hindi