2024 BEST 50+ EMOTIONAL SAD SHAYARI

Emotional Sad Shayari : हेलो दोस्तों केसे हो उम्मेद करता हु बेहतर होगे तो हम आज आपके लिए shayari का Heart Touching Emotional Sad Shayari कलेक्शन लेकर आए हैं। आपको shayari अच्छी लगे तो इसको share जरूर करिएगा।

Heart Touching Emotional Sad Shayari

emotional sad shayari
emotional sad shayari
जनाब हम यूं ही नहीं लिखते उदास शायरी,
हमारा खुशियों संग रिश्ता कुछ अच्छा नहीं।
कैसे कहूँ ऐ जिंदगी तूने मेरे साथ क्या किया,
जो हालत मेरे दिल की है,
उसे ना सह सकूँ ना कह सकूँ,
ऐसे मोड़ पे लाकर तूने मुझे खड़ा किया।
जो किये थे वादे हम वो सारे निभायेंगे,
टूट जायेंगे मगर तुझे भूल नहीं पायेंगे,
तुझे चाहने की कीमत जान है तो,
हम वो कीमत भी चुकायेंगे।
बहुत प्यार करते हे तुमसे,
तेरे बिना हर लम्हा सदियों सा हो जैसे,
आँखें बंद करू तो नजर तेरा चेहरा आये,
नींद से मानो दुश्मनी सी हो गयी हो जैसे।
उतर गये है हर अपने इस दिल से,
किसी को खोने का अब हमें भी मलाल नहीं है,
बेसक रिश्ता सबसे है मगर कोई इस दिल के पास नहीं है।
बहुत याद आती है तुम्हारी ऐसा नहीं है की,
मैंने कोशिश नहीं की तुम्हें भूलने की,
मगर ना जाने क्यों मेरी हर कोशिश,
तुम्हारी यादों से हार जाती है।
जान कहा करते थे वो हमें अपनी,
जान ही ले लेंगे पता न था।
तु किसी और का हो गया हम फिर भी तेरे बनकर बैठे हैं,
क्या करें जान दिल के हाथों मजबूर हैं,
इसे अब भी लगता है तुम लौट कर आओगे।
सही होकर भी गलत हो गये हम,
वो ढूंढ रहे थे बहाने हमसे दूर जाने के,
उनकी मदद कर खुद ही दूर हो गये हम।
ये जिस्म क्या चीज है जान,
मैंने तो खुद को भी तेरे नाम कर रखा है,
एक तुझे ही मेरी मोहब्बत दिखती नहीं,
बाकी हर सख्स जानता है,
मैंने इश्क तुझे बेइंतेहा सरेआम कर रखा है।
Heart Touching Emotional Sad Shayari
Heart Touching Emotional Sad Shayari
यूं खामोश होकर ना सता मुझे,
हम भूले हैं तुझे ये वहम है तेरा,
तु इतना जान ले ऐसा कोई दिन कोई रात नहीं,
के जब मेरी धड़कने तेरा नाम ना ले।
मेरे खुदा ने भी मुझपे रहम दिखाया नहीं,
उसने भी हर उस सख्स को मुझसे दूर किया,
जिससे ना बिछड़ने की हम दुआएँ किया करते थे।
तुम मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत हो,
हम तुम्हें तुम्हारी खुशी के लिए छोड़ तो सकते हैं,
मगर भूल नहीं सकते।
अगर हमसे दूरियाँ ही तेरी खुशियों की वजह बन रही है,
तो कह दे हम नजर आना भी छोड़ देंगे।
अब इतना भी ना आजमा मेरी मोहब्बत को,
कहीं ऐसा ना हो इस दिल से तेरे लिए मोहब्बत ही मिट जाये।
तु इश्क ही नहीं जिंदगी है मेरी,
तुझे भूलके कैसे किसी और को याद करूँ,
तु करे या ना करे मुझसे तेरे मर्जी पर,
मै तो सिर्फ तुझसे ही प्यार करूँ।
कोई मुझे भी कहे मैं तुझे खोने से डरता हूँ,
खुदा ने ऐसा सख्स मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।
लाख कोशिशें करे मगर मिटा नहीं सकते,
तेरी यादें अपने दिल से,
बेसक तु साथ नहीं मगर बंद आँखों से तेरी,
हर आहट महसूस कर लू तू इतना करीब है मेरे।
जिंदगी इस ‘रोज कुछ ऐसे मोड़ पे लायी है,
जहाँ खुद ही रो कर खुद को चुप करा लेते हैं,
अब मेरे दर्द से किसी को दर्द नहीं होता।
ले आज तोड़ हर रिश्ते तुझें,
खुद से आजाद कर रहे हे हम,
तुझे बोझ लगते थे ना हम खुश रह तु,
आज तेरा बोझ भी उतार रहे हे हम।

Emotional Sad Shayari In Hindi

Emotional Sad Shayari In Hindi
Emotional Sad Shayari In Hindi
एक घुटन सी हो रही है दिल में,
कभी तो आके पूछ हाल हमारा एक दफा,
तेरे सीने लग रोने को जी चाहता है।
सच कहें तो अब खुशी जैसी,
कोई चीज नहीं मेरी जिंदगी में,
जाने क्या लिखा है खुदा इस जिंदगी में,
जरा सा मुस्कुराने की सोचूँ भी तो,
गम हाथ मिलाने आ जाता।
खयाल नहीं मुझे किसी और का,
दिल के हर कोने में तस्वीर तुम्हारी है,
हम कैसे रहे जुदा तुमसे मेरी हर साँस तुम्हारी है।
दिल ही नहीं मानता वरना एहसास तो हमे भी था,
की अब वो सख्स हमारा नहीं।
जो मोहब्बत नहीं तो मुझे खुद से जुदा कर,
ये दिल है मेरा तेरे दिल बहलाने का खिलौना नहीं,
बिखर जाये हम इतना भी ना खेल।
कोई नहीं जो तेरी जगह ले,
तु पहला और आखिरी है,
तेरे बाद हमने इस दिल से खेलने की,
किसी को इजाजत ही नहीं दी।
बहुत देर कर दी जनाब तुमने आने में,
वो सख्स तो कब का मर गया जो तुम पर मरता था।
अब उसे खबर कहा कोई आज भी,
लिए फिर रहा उसकी यादें,
अपनी जहन में वो तो अब खुश रहते है,
अपने मोहब्बतों के शहर में।
हम मिले ही नहीं उससे आखिरी दफा,
उसे खुद से दूर जाते देखना मुझसे हुआ ही नहीं।
खामोशी ही बेहतर है हम लफ्जों में केह नहीं सकते,
अपने टूटे दिल के अफसाने हमारे साथ,
जो उसने किया अच्छा नहीं किया।
Emotional Sad Shayari In Hindi
Emotional Sad Shayari In Hindi
सही कहा मेरी जान अब बदल गये है हम,
मगर सच कहूँ तो मजबूर भी आपने ही किया।
अपना खयाल रखा करो मेरी जान,
तुम्हारी खुशियों की खातिर एक सख्स ने,
अपनी हर हर खुशियाँ तबाह की हैं।
मिले तो बहुत सफर में मगर,
तेरे जैसे कोई मिला ही नहीं,
मैने कोशिश तो बहुत की भुला दु तुझे,
मगर दिल है की मानता ही नहीं।
ऐ मेरी जान मुझे तुझसे मोहब्बत है मगर,
कैसे कहूँ किस कदर तुझसे मोहब्बत है,
तु एक बार गले लगाकर तो देख,
मेरी साँसें बतायेंगी मुझे किस कदर तुझसे मोहब्बत है।
जाने कब मेरा खुदा मुझपे भी मेहरबान होगा,
जाने कब खुशियाँ मेरे हक में भी आयेंगी,
जाने कब मेरे नसीब में भी मेरा प्यार होगा।
यकीन करो ऐ दोस्त तजुर्बे से कह रहें हैं,
ये जो साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं ना,
वो जरा सी मुसीबत देखते ही रास्ते ही नहीं,
हमसफर भी बदल लेते हैं।
बड़ा मुश्किल होता है अब,
इन आँसुओं को रोकना,
लाख मुस्कुराने की कोशिश करूं,
फिर भी ये निकल ही जाते हैं।
अकेलापन भला किसे पसंद है यार,
वो तो बस जिंदगी में कुछ ऐसे सख्स होते हैं जो,
साथ ना हो तो किसी का साथ अच्छा नहीं लगता।
वो हमें दिये अपने कुछ पलों का भी हिसाब रखते हैं,
जिनके इंतजार में हमने अपनी दुनिया उजाड़ दी।
चले गये हो अब तो लौट कर मत आना,
किसी की बातों में आकर आना हो तो मत आना,
बात मोहब्बत की करके मेरी मोहब्बत
आजमाना हो तो मत आना।

Emotional Shayari

Emotional Sad Shayari In Hindi
Emotional Sad Shayari In Hindi
तेरी यादों ने तोड़ा है मुझे,
अब मिटानी इस दिल से तेरी हर निशानी है,
अब तु छोड़ दे मुझे मेरे हालातों पे,
तेरी मुझपे पहले ही बड़ी मेहरबानी है।
कह तो हम सब कुछ देते यार तु एक दफा,
मुझे सीने से लगाकर मेरा हाल तो पूछता।
हमें लगा था तु मिल जायेगा,
तो मेरा घर खुशियों से भर जायेगा,
हमें क्या पता था तेरा आना,
मेरी सारी खुशियाँ छीन लेगा।
जो कभी मुझे खुदसे जुदा करना,
मर जाये हम बस इतनी दुआ करना,
हमें शिकायत नहीं होगी तेरे जाने की,
बस मुझे अपने दिल में बसाये रखना।
मेरी जान तेरी चाहत में मोहब्बत ना सही,
मगर एक सबक तो जरूर मिला की,
किसी को हम खुद से ज्यादा चाहेंगे तो टूट कर बिखर जायेंगे।
मेरे दिल में छुपे दर्द जो तु देखता तो,
समझता किस दर्द में जी रहें हैं हम,
लफ्जों में क्या बतायें दिल ये दासता
सीने से लग कर देख तेरी यादों में,
किस कदर तड़प रहें हैं हम।
मेरी चाहत जो तेरी खुशियों के आड़े आये,
हम वो चाहत भी मिटा देंगे,
मेरी जान तु कह के तो देख हम तेरी खातिर,
दूर तुझसे क्या इस जमाने से भी चले जायेंगे।
सही कहा तूने गलती मेरी ही थी,
sorry, sorry तुझपे खुद से भी ज्यादा,
trust करने के लिए,
sorry तेरी हर गलतियाँ नजरंदाज करने के लिए,
sorry तुझे अपनी जान से भी ज्यादा चाहने के लिए।
हाँ जनता हुँ अब उसे उसे पा नहीं सकते मगर,
क्या करूं यार उसे चाहना अब मेरी बुरी आदत बन गयी है।
यूं तो लाखों दर्द सहे मगर,
उसके छोड़ जाने का दर्द मुझसे सहा न गया,
ख्वाहिस तो बहुत थी जीने की मगर,
उसके बिना मुझसे और जिया ना गया।
ताउम्र साथ चलने की कसमें खाई थी उसने,
अफसोस उससे कदम भी साथ चला ना गया।
कौन कहता कफन सफेद रंग का होता है,
हमने बहुत सी लड़कियों को लाल लैहेंगे में दफन होते देखा।
जरूरी तो नहीं सब जुबा से कहा जाये,
उसकी खामोशी चीख चीख कर बता रही थी,
उसे अब मुझसे मोहब्बत नहीं।
पहले खुद बदलने पे मजबूर करते है लोग,
और फिर कहते हैं हम पहले जैसे नहीं रहे।
अब हिम्मत नहीं बची किसी को चाहने के लिए,
वो एक सख्स काफी था मुझे तोड़ जाने के लिए।
Emotional Sad Shayari In Hindi
Emotional Sad Shayari In Hindi
Sharing Is Caring:

Mayur एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.


Leave a Comment

2023 BEST EMOTIONAL SAD SHAYARI TOP 2023 HEART TOUCHING EMOTIONAL SAD SHAYARI BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI 😒💔 BEST 100+ HATE SHAYARI Dard bhari shayari
2023 BEST EMOTIONAL SAD SHAYARI TOP 2023 HEART TOUCHING EMOTIONAL SAD SHAYARI BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI 😒💔 BEST 100+ HATE SHAYARI Dard bhari shayari