Diwali wishes in hindi | हैप्पी दिवाली 2023

हेलो दोस्तों Diwali wishes in hindi पोस्ट मे आपको दिवाली की ढेर सारी अच्छी-अच्छी शुभकामनाएं देखने को मिलेगी तो हैप्पी दिवाली 2023 पोस्ट को अपने फैमिली वालो के साथ, दोस्त के साथ और प्रियजन के साथ share करना मत भूलिएगा।

दिवाली कब है

  • Thu, 9 Nov, 2023 – Tue, 14 Nov, 2023
  • इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी
December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Happy Diwali wishes in hindi 2023

Diwali wishes
Diwali wishes | credit : canva
आपको उज्ज्वल और आनंदमय,
🌸 दीपावली की शुभकामनाएं 🌸
कुमकुम भरे कदमों से आये
लक्ष्मी जी आपके द्वार
आपको मिले सुख सम्पति अपार
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार
🎇 HAPPY DIWALI 2023 🎇
आपको और आपके समस्त परिवार को,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
✨ HAPPY DIWALI ✨
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
🎊 दिवाली की शुभकामनाएं 🎊
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
🌠 हैप्पी दीवाली 🌠
Diwali wishes in hindi
Diwali wishes in hindi | credit : canva
हर घर में हो उजाला आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया हर घर मे हो दिवाली
✨ हैप्पी दिवाली 2023 ✨
देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आपके घर में हमेशा उमंग और,
आनंद की रौनक हो
💫 शुभ दिवाली 💫
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और
लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर
💐 आपको दीवाली की शुभ कामनाएं 💐
आपको एक गर्म आरामदायक और,
🌸 उज्ज्वल दिवाली की शुभकामनाएं 🌸
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना.
✨ Happy Diwali ✨

Dipawali hindi wishes

Diwali wishes in hindi
Diwali wishes in hindi | credit : canva
आई आई दिवाली आई साथ मे ढेरो खुशियाँ लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ आप सभी को दिवाली की बधाई.
💫 शुभ दीपावली 💫
दीप जगमगाते रहे सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने सब यूँही मुस्कुराते रहे.
💥 हैप्पी दिवाली 2023 💥
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और
दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
🎇 शुभ दिवाली 2023 🎇
खुशियां हो overflow मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार
✨ हैप्पी दिवाली ✨
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार
🌹 हैप्पी दिवाली इन एडवांस 🌹
हैप्पी दिवाली 2023
हैप्पी दिवाली 2023 | credit : canva
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार,
🌸 दिवाली की शुभकामनाएं 🌸
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
🎇 Happy Diwali 🎇
धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
🎇 शुभ दीपावली 🎇
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
✨ 👬 HAPPY DIWALI DOSTO 👬 ✨
हरदम खुशियाँ हो आपके साथ
कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से
💫 हैप्पी दिवाली 💫

हैप्पी दिवाली 2023

हैप्पी दिवाली 2023
हैप्पी दिवाली 2023 | credit : canva
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली हर तरफ
खुशियों का माहौल आपका हो
🎇 शुभ दिवाली 🎇
खुशियां दे रही हैं आहटें, रंगोली से सज गयी हैं चौखटें,
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार,
दिलों में प्यार का रस घोलनें
🌟 शुभ दीपावली 🌟
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे.
🌠 दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 🌠
दीवाली के इस मंगल अवसर पर
माँ लक्ष्मी आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
सफलता आपके कदम चूमे,
इसी शुभकामना के साथ आप सभी को
💐 दिवाली की ढेरों बधाई 💐
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर पल
आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे.
🎊 HAPPY DIWALI 2023 🎊
Sharing Is Caring:

Leave a Comment