BEST 60+ BREAKUP SHAYARI

Breakup Shayari In Hindi : ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,दिलों को तोड़ देते हैं,तुम मंजिल की बात करते हो,लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

Breakup Shayari In Hindi

sad breakup shayari
sad breakup shayari
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई।
तुझे भी हमारा गुज़रा वक़्त सताता है या नहीं,
कसम खा के बता हमारा ख्याल आता है या नहीं।
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था,
कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर मिलाया नहीं।
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है।
मेहँदी रंग लाती है घिस जाने के बाद,
यारी याद आती है टूट जाने के बाद।
shayari breakup
shayari breakup
आशिकी में हार कर अब कितने सितम सहें,
शहर तो छोड़ दिया अब क्या जीना छोड़ दें।
रिश्ता नहीं रखना तो हम पर नज़र क्यों रखते हो,
जिन्दा हैं या मर गए तुम ये खबर क्यों रखते हो।
जो नजर से गिर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं।
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बंदगी,
मेरे हो पर मेरे नही कैसी है ये जिंदगी
आग जो दिल में लगी है जमाने में लगा दूंगा मैं,
अगर तेरी डोली उठी तो जमाने को जला दूंगा।

Heart Touching Breakup Shayari

true love breakup shayari
true love breakup shayari
इतनी ही जलन थी मेरी मुस्कुराहट से,
तो कह देते मुस्कुराया मत कर,
क्या ज़रूरत थी मेरे दिल के जज्बातों,
के साथ खेल कर रुलाने की
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।
आँसू भी आते हैं और,
दर्द भी छुपाना पड़ता है,
ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती,
भी मुस्कुराना पड़ता है।
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।
उसे प्यार का एहसास दिलाने के लिए,
मेरा सब कुछ खो गया पर,
नफरत तो सिर्फ दिखाई थी,
न जाने ब्रेकअप कैसे हो गया।
true love breakup shayari
true love breakup shayari
दुनिया बहुत मतलबी है साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्फत में यहां कफ़न नहीं मिलता तो,
बिना गम का प्यार कौन देगा।
ना जिंदगी मिली ना वफा मिली,
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे,
सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली।
परेशान दिल को और परेशान न कर,
अगर इश्क़ है तो इश्क़ कर,
प्यार का नाम लेकर,
दिल से खिलवाड़ न कर।
दुसरो को खुशी देनेवाला हीं,
दिन रात रोता है
जो कभी अपना ना हो सके,
प्यार उसी से हो जाता है।
मेरे ग़म ने होश उनके भी खो दिए,
वो समझाते समझाते खुद ही रो दिए।

Breakup Sad Shayari

breakup sad shayari
breakup sad shayari
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
क्यूँ बनाती हो तुम रेत के महल,
जिसे खुद ही तोड़ डालोगी तुम,
आज कहती हो इस दिलजले से प्यार है
कल को मेरा नाम तक भूल जावोगी तुम।
कैसे भुला दू उसको,
मौत इंसानों को आती है,
यादों को नहीं।
हाँ याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़,
अगर जी सको तो जी लेना,
अगर मर जाओ तो अच्छा है।
कोई ठुकरा दे तो हंसकर जी लेना,
क्योंकि मोहब्बत की दुनिया में,
जबरदस्ती नहीं होती।
breakup sad shayari
breakup sad shayari
किसीका message न आना भी,
एक message है की अब उसके दिल में
हमारे लिए कोई जगह नही।
याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच कर की,
क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की।
कभी मिले फुर्सत तो इतना जरुर बताना,
वो कौनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके।
ये जो तुम लफ़्ज़ों से बार बार चोट देते हो,
ना दर्द वहीं होता है जहाँ तुम रहते हो।
वो अक्सर मुझसे पूछते थे की,
तुम कभी मुझे छोड कर तो नहीं जाओगे,
अफसोस इस बात का है की काश,
हमने भी ये सवाल उनसे पूछा होता।

True Love Breakup Shayari

heart touching breakup shayari
heart touching breakup shayari
पहला प्यार हुआ तो भी,
ऐसे इंसान से हुआ,
जिसे भूलना बस में नहीं,
और पाना किस्मत में नहीं।
मोहब्बत किसी से करनी हो तो,
हद में रहकर करना वरना किसी को,
बेपनाह चाहोगे तो टूटकर बिखर जाओगे।
कभी कभी मेरा दिल करता है कि,
बैठकर इतना रोऊ कि रोते रोते ही मर जाऊ।
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना,
पर पता नहीं हम क्यूँ नहीं रह पाते तुम्हारे बिना।
मरने वाले तो एक दिन,
बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं,
जो खुद से ज्यादा,
किसी और को चाहते हैं।
heart touching breakup shayari
heart touching breakup shayari
जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते है लोग,
एक चेहरे पे कईं चेहरे लगा लेते है लोग।
उसे लगता था कि उसकी चालाकियां,
हमें समझ नहीं आती,
हम बड़ी खामोशी से देखते थे,
उसे अपनी नज़रों से गिरते हुए।
किसी को धोखा देना एक कर्ज है,
जो आपको किसी और के हाथो,
एक दिन जरुर मिलेगा।
धोखा कभी मरता नहीं,
आज आप दोगे कल आपको मिलेगा।
किसी का बुरा करके खुश मत होना,
क्योंकि ऊपर वाला जब हिसाब करता है,
ना तो वो संभलने का तो क्या,
रोने के लायक भी नहीं छोड़ता है।

Shayari Breakup

breakup shayari in hindi
breakup shayari in hindi
सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता,
बल्कि किसी के साथ अपनेपन का,
नाटक करना उससे भी बड़ा धोखा होता है।
जिसको याद करके आप रो रहे हो,
वो किसी और को ख़ुश रखने में व्यस्त है।
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए।
बहुत सादगी से हो रहे है गुम,
तुम्हारे वादे तुम्हारे रास्ते और तुम।
झूठी मोहब्बत वफ़ा के वादे,
साथ निभाने की कसमें,
इतना सब किया तुमने,
सिर्फ मेरे साथ वक़्त गुजरने के लिए।
breakup shayari in hindi
breakup shayari in hindi
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते
अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर,
हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता।
तुम लौटकर आ जाना जब भी तुम्हारा दिल करे,
100 बार भी लौटोगे तो हमें अपना ही पाओगे।
कभी कभी वक़्त के साथ,
सब ठीक नहीं,
सब ख़त्म हो जाता है।
कहने के लिए तो मैं खुश हूं पर,
तेरे बिना मन कहीं नहीं लगता।
बड़े दिनों बाद देखा उसे,
दिल तो भरा नहीं बस आंखें भर आई।
BUSY वो नहीं यार,
हम ही कुछ ज्यादा,
FREE हो गए थे उनके साथ।

Sad Breakup Shayari

breakup shayari
breakup shayari
मत करो उसके मैसेज का इन्तजार,
जो ऑनलाइन तो हैं पर किसी और के लिऐ।
कोई किसी का नही होता,
जनाब सब मतलब के साथी हैं।
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।
याद रखना मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
पर उनमें हम नहीं मिलेंगे।
हम जिसकी जितनी फ़िक्र करते है,
अक्सर वही लोग हमे नही समझते।
ये दिल भी उसी पर मरता है जो,
हमारी कदर नही करता।
अभी हाथ छोड़ कर जा रहे हो,
मगर एक दिन इस हाथ को,
थामने के लिए तरस जाओगे।
breakup shayari
breakup shayari
जो बिन बोले ही सुन लेते थे,
अब उनमे वो बात ना रही,
उनके दिल में अब,
मेरी कोई याद नही रही।
लड़की की हसीं और कुत्ते की खामोशी पर,
कभी भरोसा नहीं करना चाहिए।
रोया नहीं रुलाया गया हूँ,
पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ।
अगर breakup ही कहना था तो
थोड़ा पहले बता देती,
अभी अभी मेरी मां ने
तुम्हारी तस्वीर देखकर हां बोली है।
हमने ज़िन्दगी तुम्हारे नाम की,
और तुमने बर्बाद कर दी।
बड़ी मुश्किल से सुलाया है खुद को मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।

निचे दिए गए पोस्ट जरूर देखें 📌

Sharing Is Caring:

Subu एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.


Leave a Comment