You are currently viewing BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

BEST 2023 AKELEPAN ZINDAGI DARD BHARI SHAYARI

मेरे प्यारे दोस्तो हमने यहां पे आपके लिऐ Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari शायरी कलेक्शन लिखा हैं। ये शायरी कलेक्शन ZINDAGI और AKELEPAN का दर्द बया करता है। ये शायरी कलेक्शन आपको ज़रूर पसंद आयेगा और Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari collection को अपने social media account जेसे की whatsapp, facebook या Instagram पे ज़रूर share किजिए। आप हमारे लिऐ इतना तो कर सकते हो। ♥️

हमने नीचे दिए गए टॉपिक पर आपके लिए Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari शायरी कलेक्शन लिखा है।

zindagi dard bhari shayari

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
अकेलेपन का अंधकार ज़िन्दगी को ढक लेता है,
इस दर्द को जीतने के लिए समझदार होना पड़ता है।
अपनी उम्मीद कभी मत हारो,
भले ही आप कितने भी अकेले हों।
तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी किसी को नहीं दिया,
आज भी तेरी याद में गुजार देता हूँ पूरा दिन।
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है।
अकेले में छोटी सी परेशानी भी हमें,
बहुत बड़ी लगने लगती हैं।
जिंदगी अकेले रह कर जीना हैं,
मतलब हर पल तुझे मरना हैं।
अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नही।
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।
वो बेवफा यूँ ही बदनाम हो गया,
हजारो चाहने वाले थे,
किस किस से प्यार करता।
जब तक ज़िन्दगी में होता नहीं है दर्द,
तब तक सब कुछ सुन्दर लगता है,
पर जब दर्द से जीना पड़ता है,
तो ज़िन्दगी बड़ी मुश्किल हो जाती है।
इस दुनिया में हर किसी की अपनी अपनी कहानी है,
जिंदगी में दर्द मिलने किसी अपने की मेहरबानी है।
चलो जिंदगी में अकेलापन,
थोड़ा सा आजमाते हैं।
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।
काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता,
जीत मेरी ही होती चाहे कोई भी मामला होता।
हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन,
जवानी जोश पर थी, ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे।
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे,
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

2023 Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
अजीब तरह सी गुजर रही है जिंदगी,
कुछ किया, कुछ हुआ,
कुछ मिला, और सोचा कुछ।
सफर जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाव छाव चली।
उस मोड़ पे खड़ा जहाँ ज़िन्दगी हराना चाहती है,
पर मैं हारना नहीं चाहता।
मेरी खामोशी का मतलब हैं की मैं,
हर चीज से थक गया हूं।
नसीब नसीब की बात है,
कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है,
और कोई बेपनाह मोहब्बत करके भी,
अकेला रह जाता है।
कुछ लोगों को उम्र नहीं,
जिम्मेदारी समझदार बना देती है।
तुम्हें दुख वही दे सकता है,
जिसके दुख को तुम,
अपने सुख के ऊपर रखते हो।
खुद को पा लिया,
किसी को खोकर,
इससे बेहतर सौदा और क्या होगा।
परेशानी यह नहीं की दिन बुरे चल रहें,
मसला ये है कि दिन भी जवानी के है।
उड़ रही हैं पल-पल जिन्दगी रेत सी,
और हमें वहम है की हम बड़े हो रहें है।

यह शायरी जरूर पढ़े 📌

हेलो दोस्तों आपको हमारा यह Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari शायरी कलेक्शन केसा लगा comment करके ज़रूर बताना और हमारे यह शायरी कलेक्शन को share जरूर किजिए।

Web-stories जरूर देखें 📌

हमने कुछ Web-stories बनाई हे जिसको आप जरूर देखें और share करे…

Subu

Subu एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.

Leave a Reply