Top 100+ Atitude shayari | एटीट्यूड शायरी

हेलो दोस्तों केसे हो उम्मेद करता हु बेहतर होगे तो हम आज आपके लिए shayari का Atitude shayari | एटीट्यूड शायरी कलेक्शन लेकर आए हैं।

हमारी Atitude shayari collection को copy या share करके आप किसी को भी अपना एटिट्यूड देखा सकते हो, तो उम्मीद करता हूं आपको shayari का एटीट्यूड शायरी कलेक्शन पसंद आएगा। और comment section मैं comment करके जरूर बताना आपको हमारी Atitude shayari | एटीट्यूड शायरी कलेक्शन कैसा लगा।

दोस्तो नीचे दिए गए टॉपिक पर हमने आपके लिए Attitude Status Shayari Hindi Mein लिखा है।

Attitude Status Shayari Hindi Mein

Atitude shayari
Atitude shayari (Background image Credit /Instagram)
अपना Attitude अपने पास रखो,
यहाँ खुद का Control नहीं होता।
इतना Attitude किसे दिखा रही है डार्लिंग,
तेरे जैसी 36 खरीदने का दम रखते हैं।
मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है ?
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
ऊपरवाले के अलावा किसी का खौफ नहीं।
मुझे लोगों की हड्डियां तोड़ने में जितना मजा नहीं आता,
उससे कई ज्यादा उनकी अकड़ तोड़ने में आता है।
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में।
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास,
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं।
शान‬ से ‪जीने‬ का ‪‎शौक है वो तो हम ‪‎जियेंगे,
बस ‪तू अपने ‪आप‬ को ‪‎संभाल‬,
हम तो ‪यूहीँ ‬‪चमकते‬ रहेंगे।
दाना डालकर कबूतर पकड़े जाते हैं,
बाज नहीं।
याद रखना बात अगर Ego पर हो,
तो बहुत बेरहम इंसान हूँ मैं।
एटीट्यूड शायरी
एटीट्यूड शायरी (Background image Credit /Instagram)
लोग अच्छी तरह से वाकिफ हे मेरी आदतो से,
रुतबा कम ही सही लेकीन लाजवाब रखता हू।
लोग बदनाम बहुत करते हैं,
सही हैं जिसका नाम हैं,
उनके चर्चे भी हुआ करते हैं।
सवाल उठने दो मुझ पर,
धमाका होने पर चर्चे होना लाज़मी है।
अच्छों की अच्छाई देखकर,
हम अपने बुरे होने पर गुरुर करते है।
हम वही बंदे है जिसके ना तो,
तेवर कम है और नाही दुश्मन।
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग,
अपनी हैसियत के गुण गाते हैं।
दहाड़ने वाला शांत हो जाए तो,
उसकी खामोशी सुकून नही डर पैदा करती है।
मशहुर होने का शौक नहीं बस,
कुछ लोगो का गुरुर तोडना है।
जैसा हु वैसा रहूँगा तुम बेशक़,
मुझे नज़रअंदाज़ कर लेना।
जो मुझे भूल जाये उन्हें याद करना,
मैं ज़रूरी भी नहीं समझता।
Atitude shayari
Atitude shayari (Background image Credit /Instagram)
कोशिश इतनी है कि कोई रूठे ना हमसे,
बाकी नजर अंदाज करने वालों से,
नजरें हम भी नहीं मिलाते।
नाराजगी तो बहोत दूर की बात है,
हमें तो कोई उम्मीद भी नहीं आपसे।
होते होंगे जमाने में अच्छे लोग भी,
मैं तो बुरा हूँ साफ कहता हूँ।
जब जान प्यारी थी तब दुश्मन बहोत थे,
अब मरने का शौक है तो,
कहीं कातिल नहीं मिलता।
गुलामी नहीं होगी मेरी जान,
चाहे कोई कितना भी खास हो।
अतीत भूल जाओ,
लेकिन सबक याद रखो।
नाम नहीं लूंगा लेकिन,
बदला जरूर लूंगा।
जो शौक सब पालते हैं वो हम नहीं पालते ,
और जो शौक हम पालते हैं,
वो सबके बस की बात नहीं।
शरीफों से दो कदम पीछे और,
शातिरों से चार कदम आगे रहता हूँ।
हमें टूटना पसंद है मगर,
किसी के सामने झुकना नहीं।

Atitude shayari | एटीट्यूड शायरी

Atitude shayari
Atitude shayari (Background image Credit / Instagram)
जितना डरोगे उतना ही लोग डराएँगे,
हिम्मत करोगे तो बड़े बड़े भी सर झुकाएंगे।
हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।
सम्मान और स्वाभिमान की जंग में,
हम परिणाम की फिक्र नहीं करते।
मिजाज हमारा भी समंदर के पानी जैसा है,
खारे हैं मगर खरे हैं।
दुआ करो सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आँधियो पर भारी है।
काँटों भरी राह मंजूर है हमें,
बस कोई फूल होने का दिखावा ना करे।
शोर मचाने से काम नहीं चलता,
कुछ ऐसा करो कि खामोशी भी,
अख़बार में छप जाए।
नाम इतना कमाओ कि,
महफ़िल दुश्मनों की हों,
और चर्चा तुम्हारी।
हमारे मुँह की रोटी कोई छीन ले तो,
उसके गले में ऊँगली डालकर,
निकालना हमारा धर्म हो जाता है।
कमजोर वक्त है,
रक्त नहीं।
Atitude shayari
Atitude shayari (Background image Credit /Instagram)
सीना ठोक कर गलत को गलत कहो,
इतिहास बागी बोल सकता है, गुलाम नहीं।
अदब कीजिये हमारी खामोशी का,
आपकी औकात छिपाये फिरते हैं।
शेर जंगल का राजा होता है मानते हैं,
लेकिन भेड़िया कभी सर्कस में नहीं,
नाचते ये नहीं जानते हैं।
इतिहास बनाने के लिए लड़ना पड़ता है,
किस्सा सुनाने से कोई राजा नहीं होता।
पैदा तो मैं भी शरीफ ही हुआ था,
लेकिन शराफत से मेरी कभी बनी नहीं।
ये नफरत नहीं फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया उसे छोड़ दिया।
गद्दारी की है तो यकीन मानिये,
बहुत बेहतरीन नजारा दिखाएंगे।
बहुत सवाल उठ रहे हैं हमारी खामोशी पर,
सब्र करो जवाब ख़तरनाक मिलेगा।
लिबास देखकर गरीब ना समझ,
हमारे गम भी तेरी जायदाद से ज्यादा हैं।
जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,
मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।
Attitude Status Shayari Hindi Mein
Attitude Status Shayari Hindi Mein (Background image Credit / Instagram)
किसी की ताकत का,
अंदाजा लगाया जा सकता है,
हौसले का नहीं।
देशी हूँ गँवार नहीं।
खयारात में मिली खुशी हमें पसंद नहीं,
हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं।
तुम जलन बेहिसाब रखो,
हम जलवे बेहिसाब रखेंगे।
हमसे सोच समझकर ही टकराना,
प्रधान जिस दिन अपनी पर आ गए,
हस्ती मिटा देंगे।
मिजाज ऐसा रखो कि जंगल का राजा भी,
आपके लिए रास्ता छोड़ दे।
मोहब्बत से मेरी कभी बनी ही नहीं क्योंकि,
मोहब्बत गुलामी मांगती है,
और मैं हमेशा से आजाद हूँ।
कुत्ते की खामोशी और लड़की की हँसी पर,
कभी भरोसा नहीं करना चाहिए।
जिसने खेलना सिखाया हो,
उसके साथ मैच नहीं लगाया करते।
बंदा तो मैं सही हूँ बस कभी कभी,
मूड खराब हो जाता है।

Gangster shayari

एटीट्यूड शायरी
एटीट्यूड शायरी (Background image Credit /Instagram)
नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद।
जो गर्दन हर जगह झुक जाए,
उसपे ताज अच्छे नहीं लगते।
जितना डरोगे उतना ही लोग डराएँगे,
हिम्मत करोगे तो बड़े बड़े भी सर झुकाएंगे।
जिंदगी में एक सबक सीखने को मिला है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औकात में रहते हैं।
गुलामी नहीं होगी मेरी जान,
चाहे कोई कितना भी खास हो।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
धोखा भी वही देते हैं मेरी जान,
जो धोखे से पैदा होते हैं।
जहाँ ताकत काम नहीं आती,
वहाँ दिमाग लगाना जरुरी है।
हर simple दिखने वाली चीज,
हलवा नहीं होती, मैडम
पानी अगर शांत हो तो,
गहराई से मजाक नहीं करते।
एटीट्यूड शायरी
एटीट्यूड शायरी (Background image Credit /Instagram)
हम पैदा ही ऐसे घर में हुए हैं,
जहाँ मरने की अनुमति है,
लेकिन डरने की नहीं।
इंसान का सबसे मजबूत हथियार,
उसका दिल होता है,
अगर ये नहीं कांपा,
तो ये दुनिया आपसे कांप उठेगी।
अगर सब मेरे खिलाफ हैं,
तो सबको हारना होगा।
बगावत करने के लिए कलेजा चाहिए,
तलवे चाटने के लिए तो जीभ ही काफी है।
हम बात खत्म नहीं करते,
सीधा कहानी खत्म करते हैं।
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है।
मैं सिर्फ वहाँ तक शरीफ हूँ,
जहाँ तक सामने वाला,
अपनी औकात ना भूले।
मैं दो दिन बाद Password भूल जाता हूँ,
फिर तू क्या चीज है।
हम अपनी कहानी के लेखक ‘खुद हैं,
जब मन करेगा तब चैप्टर बदल देंगे।
जब हम अपनी पर आते हैं तो,
किसी के बाप की भी नहीं सुनते, डार्लिंग।

तो दोस्तों आपको हमारा Atitude shayari | एटीट्यूड शायरी कलेक्शन कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना, और Atitude shayari को अपने व्हाट्सएप ग्रुप, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।

▪️इस शायरी कलेक्शन को भी ज़रूर पढ़ें 📌

ये web-stories एक बार ज़रूर देखनी चाइए 📌

Sharing Is Caring:

Mayur एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.


Leave a Comment

[NEW 2024] TOP LEVEL GANGSTER SHAYARI 2 line shayari friendship shayari Dard bhari shayari [New2024] Struggle Motivation Quotes Motivation
[NEW 2024] TOP LEVEL GANGSTER SHAYARI 2 line shayari friendship shayari Dard bhari shayari [New2024] Struggle Motivation Quotes Motivation