Best 70+ 2 line shayari

हेलो दोस्तों केसे हो उम्मेद करता हु बोहत अच्छे होगे तो हम आज आपके लिए shayari का 2 line shayari कलेक्शन लेकर आए हैं।

दोस्तो आप 2 line shayari in hindi कलेक्शन को अपने दोस्तों, फैमिली और प्रियजन के साथ share कर सकते हैं और comment section मैं comment करके जरूर बताना आपको हमारी Two line shayari कलेक्शन कैसा लगा।

दोस्तो नीचे दिए गए टॉपिक पर हमने आपके लिए 2 line shayari in hindi कलेक्शन लिखा है।

2 line shayari in hindi

two line shayari
two line shayari
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,
क्यू पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया।
जो तुझे करीब से देख पाते है,
नसीब है नसीब से देख पाते है।
एक बार और हो जाती मुलाकात तुझसे,
कुछ बातें हैं जो अब उम्र भर अधूरी रहेंगी।
ख्वाब पूरे करो दोस्तों,
इश्क अधूरा ही रहता है।
कौन किसके लिए कितना कीमती हैं,
ये तो वक्त बता ही देता है।
बड़े होते-होते एक बात तो समझ में आ गई,
खामोश रहना बयां करने से ज्यादा बेहतर है।
एक बात तो साफ हैं,
पैसा है तो सब माफ़ हैं।
रोजगार है तो सोमवार है,
वरना सातों दिन रविवार है।
दिन बुरे हैं दोस्त,
जिंदगी नहीं।
किसी से लगाव उसके व्यवहार से होता है,
ना कि चेहरे से।
2 line shayari in hindi
2 line shayari in hindi
जरूरी नहीं कि हर कोई रोकर ही दिखाए,
दर्द तो हंसी में भी छुपा होता है।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
जो मज़ा चुप रहने में है,
वो शिकायत करने में कहां।
हँसा करो यार रोने से क्या ही,
किसी को फ़र्क पड़ेगा।
जिसके पास दूसरा option हो,
वो आपका कभी नहीं हो सकता।
वक्त जैसे बनो जो कदर ना करे,
उसे दुबारा मत मिलो।
कुछ बदलाव कष्टदायक होते है,
लेकिन आवश्यक होते है।
थोड़ा आहिस्ता चल ए-जिंदगी,
अभी मेरे कुछ ख्वाब अधूरे हैं।
इश्क वो लोग भी करते हैं,
जिनकी मुलाकाते नहीं होती।
किसी के पास रहना हो,
तो थोडा दूर रहना चाहिये।

Two line shayari

2 line shayari
2 line shayari
एक उम्र के बाद मर्द को सबसे ज्यादा दर्द,
उसकी खाली जेब देती है।
रात इकाई, नींद दहाई,
ख्वाब सैकड़ो, दर्द हजार।
एक उम्र पर आकर हम समझने लगते हैं,
की लोग अकेले रहना क्यों पसंद करते है।
जो सहना सीख जाते हैं,
वो फिर कहना छोड़ देते हैं।
अब कोशिश इतनी है,
की अब किसी से लगाव ना हो।
मोहब्बत मां से सीखो,
और सब्र पिता से।
लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिती से हाथ मिलाते है।
खुशी जल्दी में थी रुकी नहीं,
गम फुर्सत में थे ठहर गए।
ज़रूरत बनो,
Option नहीं।
जिंदगी उस दौर में है जहां,
जिंदगी ही पसंद नही आ रही।
two line shayari
two line shayari
डर अब घाव से नहीं,
लगाव से लगता है।
रात को 12 बजे वही लोग याद आते है,
जिन्होंने जिंदगी के 12 बजाए हो।
ये जो बाप का प्यार होता है ना,
ये हर प्यार का बाप होता है।
कोशिश करने वालों की,
कभी हार नहीं होती।
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
पापा को गले लगाना।
उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग,
इतना संभल कर मुस्कुराते है हम।
हमारी माँ से बेहतर,
हमें और कोई नही समझ सकता।
जेब में पैसा होना चाहिए लोग,
आपकी बकवास भी दिल से सुनेंगे।
हमारी मिडिल क्लास फैमिली में,
प्रॉब्लम टॉप क्लास की होती हैं।
उदास दिल, उलझी जिंदगी,
और थके हुए हम।

Do line ki shayari

2 line shayari
2 line shayari
हम वो लोग है जिनके,
न ख्वाब पूरे होते है न इश्क।
बहुत छोटा सा सफ़र है,
आनंद लीजिए।
किसी के उतने ही रहो,
जितना वो तुम्हारा है।
मन से उतर रहे हैं,
दिल में रहने वाले लोग।
सब गुज़र तो जाता है,
लेकिन सब भुलाया नहीं जाता।
ईश्वर में आस्था है तो,
उलझनों में भी रास्ता है।
तबियत एक की खराब हो और,
चेहरे दोनों के बीमार नज़र आएं वो प्रेम है।
चुनना पड़ जाये तो,
तुम परिवार चुनना।
सबके बस की बात नहीं,
किसी एक के लिए वफादार होना।
क्या पता कब कहाँ,
क्या आखिरी बार हो।
2 line shayari in hindi
2 line shayari in hindi
वो नींद ही अलग होती है,
जो रात को रोने के बाद आती है।
अंत में सारे वादें,
बस शब्द बनकर रह जाते है।
जिम्मेदारी पूरी करते करते,
कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती है।
जबरदस्ती के नजदीकियों से,
सुकून की दूरी अच्छी है।
जिंदगी उन्ही की रंगीन होती है,
जो रंग बदलना जानते है।
खुल के जीना है,
तो किसी पे मरना मत।
जीवन में सबसे ज्यादा दुख,
बीता हुआ सुख देता है।
समय को समझना समझदारी है,
समय पर समझना जिम्मेदारी है।
अतित भूल जाओ पर,
सबक याद रखो।
खामोशी गवाह है,
अंदर से सब तबाह है।
two line shayari
two line shayari
मित्रता हो या प्रेम,
तीसरा आता हैं तो फ़र्क पड़ता हैं।
कितना खुशनसीब होता है वो पुरुष,
जिसके प्यार में कोई स्त्री दीवानी होती है।
माँ बाप के आँखों के तारे हों तुम,
किसी और के लिए टुटा मत करों।
हम हर किसी के लिए बस,
एक वक्त तक जरूरी होते हैं।
जीतना ज्यादा लगाव,
उतना ज्यादा घाव।
जेब में पैसा होना चाहिए लोग आपकी,
बकवास भी दिल से सुनेंगे।
बेकार जाएगा तेरा किसी को खुश करना,
घर पर माँ बाप अगर उदास है तेरे।
रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया।
चेहरे तक तो बात हीं ना पहुंची,
हम तो उसके आंखों पर हीं, अपना दिल दे बैठे।
चर्चे तेरे बहुत हैं, गलियों में, शहर में,
मशहूर हुआ मैं जो तुझपे शायरी लिखी।

तो दोस्तों आपको हमारा 2 line shayari in hindi कलेक्शन कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना, और Two line shayari कलेक्शन को अपने व्हाट्सएप ग्रुप, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।

इसको भी ज़रूर पढ़ें ↓

Web-stories देखने के लिऐ निचे क्लिक करें ↓

Sharing Is Caring:

Mayur एक Successful Blogger है, smsshayari.net के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक 2–3 सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.


Leave a Comment