2 line sad shayari

हेलो दोस्तों तो कैसे हो, उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज हमने 2 line sad shayari पर shayari लिखी है, जो आपको बहुत अच्छी लगेगी।

2 line sad shayari अच्छी लगे तो shayari अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिएगा। हमने नीचे दिए गए टॉपिक पर 2 line sad shayari लिखी है।

2 line sad shayari hindi

two line sad shayari in hindi
two line sad shayari in hindi
उदास कर देती है हर रोज ये रात हमे,
ऐसा लगता है कोई भूल रहा है धीरे धीरे।
कभी-कभी हम थक कर वैसे ही बन जाते है,
जैसे होने का दुनिया इल्ज़ाम लगाती है !
लहरों का शोर नहीं सागर का ‘शान्त’ सुनो,
जीवन में कुछ बड़ा करना है, तो एकान्त चुनो।
ज़िंदगी रेल सी गुजर रही है,
उम्मीदें स्टेशन सी छुट रही हैं।
बड़े महंगे पड़े मेरे रिश्ते मुझ पर,
अपना अपना कहकर मेरी ज़िंदगी ले गए।
जिसकी कोई गारंटी नही है, वो हैं जिंदगी,
जिसकी पूरी गारंटी है वो है मौत।
खुदखुशी करने की हिम्मत नही है,
बस दुआ करो की कोई हादसा हो जाए
बस थोड़ा सब्र करना पड़ता हैं,
जवाब अपने आप ही मिलने लगते है।
सारे फरिश्ते मुझे ही मिले है,
कोई गलती करता ही नही मेरे सिवा।
किसी एक के लिए रहना और रह जाना,
सबके बस की बात नहीं।
2 line sad status in hindi
2 line sad status in hindi
समझ नहीं पा रहा की आखिर क्या गलत चल रहा हैं,
मैं, मेरा, स्वभाव या मेरा समय।
कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो बिछड़ जाते हैं साथ रह कर भी।
दिखाने के बदले छुपा कर रखो,
दर्द, गुस्सा, प्यार, रिश्ता और जज्बात।
अपना वो है जो किसी और के लिए,
तुम्हे नजर अंदाज ना करे।
ना खुश हूं, ना उदास हूं,
बस थक गया हूं हर चीज से।
भरोसे पे ही जिंदा थे,
भरोसे ने ही मार डाला।
Accept the situation, and say,
चलो ये भी ठीक है।
तुम्हारा तो पता नहीं पर मेरा दिल बहुत तरसता है,
तुमसे बात करने के लिए।
देखती कहाँ है दुनिया ख़ूबसूरती किरदार की,
लोग फ़क़त चमकती आँखों पे मर जाते हैं।
सम्बंध अगर हृदय से हो तो,
मन कभी नही भरता।
2 line sad status in hindi
2 line sad status in hindi
किराएदार है सब यहां,
फिर भी किराएदार में अकड बहुत है।
बदला नही,
बदल जाना ही सही है।
जिंदगी जब मायूस होती है,
ना तभी महसूस होती है।
एक बार सब आ जाए तो फिर,
मनपसंद चीज़ भी मन से उतर जाती है।
रिश्ता चाहे कितना भी बिगड़ा क्यों ना हो,
अगर सुधारना चाहो तो सबकुछ ठीक हो सकता है।
कदर करने वाले लोंगों को,
हमेशा बेकदर लोग ही मिलते हैं।
किसी की खुशी के लिऐ,
उससे दूर रहना भी प्रेम हैं।
ज़िन्दगी बोझ तो नहीं लेकिन,
न जाने क्यों थका दिया इसने।
जिनके क़रीब बहुत लोग हो,
उनसे फ़ासले रखना ही ठीक होता है।
जो कभी ना भर पाए ऐसा भी एक घाव है,
जी हां उसका नाम लगाव है।
two line sad shayari in hindi
two line sad shayari in hindi
फ़िर उसी मोड़ से शुरू करनी है ज़िंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम पराये।
अजीब मुकाम पर ठहरा हुआ है काफिला,
जिंदगी का सुकून ढूड़ने चले थे नींद ही गवा बैठे।
चलो बदतमीज ही सही लेकिन दूसरे की तरह,
दो चेहरे वाला इंसान तो नहीं हूं ना।
ये कौन कहता है रात गई बात गई,
यहां तो रात होते ही सारी बातें याद आ जाती हैं।
जब मोहब्बत हुई तब समझ में आया की,
मोहब्बत क्यू नही करनी चाहिए।
हासिल हो जाने पर सब ख़ाक बराबर,
इश्क भी जिस्म भी हुस्न भी वादे और महबूब भी।
किसी एक के लिये रहना और,
उसी का रह जाना सब के बस की बात नहीं होती।
ये हमेशा हँसते मुस्कुराते लोग,
ज़रा सा ज़ोर से गले लगाओ तो रो देते हैं ।
बनना है तो नमक जैसा बनो, ना कोई ज्यादा
इस्तेमाल कर सके और ना आपके बिना रह सके।
परस्थिति को बदलो या स्वीकार करो,
उससे भागो मत।

two line sad shayari

two line sad shayari
two line sad shayari
जो व्यक्ति किसी की नजर में बुरा नहीं हैं,
समझ जाना वो चालाक हैं,
और वो किसी का सगा नहीं हैं।
आज कल के रिश्तों की यही सच्चाई है,
हम जिसे याद कर के रोते है,
वो किसी और को खुश रखने में Busy होते है।
संस्कार में झुक जाऊं वो और बात है,
चापलूसी में झुक जाना किरदार नही मेरा।
तुने तो रुला कर रख दिया ए-जिंदगी,
जाकर पूछ मेरी माँ से कितने लाड़ले थे हम।
जिंदगी क्या चाहती हो हमसे,
क्यों इतना हंसा कर दुगुना रुला देती हो।
गीले शिकवे मिटा कर सोया करो,
मौत मुलाकात का मौका नही देती यार।
अच्छा इंसान बुरा तब बनता है,
जब उसकी अच्छाई का मजाक बनता है।
मन की बातें कोई कैसे समझेगा,
जब लोग मुँह से बोली बातें नहीं समझ पाते।
सोचा था हमारा पसंदीदा सख्श,
हमे हर हाल में समझेगा,
मगर वो तो खुद हमे गलत समझ बैठें।
चलो अब थोडा सुकून से जिया जाए,
ना किसी कि जरूरत ना किसी से उम्मीद।
two line sad shayari
two line sad shayari
इस भीड़ पर भरोसा नही मुझको,
ये लोग बुरे वक्त में पराए हो जाते हैं।
हाथ उसका पकड़ना चाहिए जिसे,
सुख में आप ना छोड़ो,
और दुःख में वो आपको ना छोड़े।
अकेले रोता छोड़ जाते है वो लोग भी,
जो कल न रोने के लिए अपनी कसम खिलाते थे।
आजकल मन देखकर नहीं,
मकान देख कर मेहमान आते है।
बुरा कैसे कह दे वक्त को,
यही तो सब की असलियत बताता है।
इंतजार उसका ही करना जिसे,
आपके हर लम्हे की कीमत पता हो
लगता है मेरे अच्छे दिन रास्ता भटक गए है,
पता नही क्यों आ ही नहीं रहे।
दिलों में रहना सीखो जनाब,
गुरूर में तो हर कोई रहता है।
गलतियां तो लाख की होंगी बाबा,
पर आप तो जानते है न की इरादे कभी गलत नहीं थे।
मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं,
गहरा समंदर हू खुला आसमान नहीं।
two line sad shayari
two line sad shayari
जो अर्थ ही न समझे उन पर,
शब्द क्या जाया करना।
तक़लीफ़ तब ज़्यादा होती है,
जब पता चलता है, हम इस्तेमाल हुए है।
सिर्फ चीजे ही महँगी नही होती जनाब,
कुछ सपने भी बहुत महँगे होते हैं।
अब अपने ही साए की पनाह में हूं,
जिसके न बदलने का डर, न बिछड़ने का वहम।
भरोसा उसी पर करना जो निभाने के लायक हो,
कुछ पल का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी देते है।
Life temporary है तो,
कोई और Permanent कैसे हो सकता है।
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे लिखे होते हैं,
लेकिन उन की यादें बहुत खूबसूरत होती है।
Life इतनी Pravite कर दो की,
4 लोग सोचे जिंदा है या मर गए।
सब कुछ बदल गया जिंदगी में,
तुम भी और तुम्हारा प्यार भी।
ज़िन्दगी में बिगड़ते रिश्तों को संभालने के लिए,
कभी-कभी थोड़ा दूर चले जाना चाहिए।
two line sad shayari in hindi
two line sad shayari in hindi
दिलो में रहना सीखो जनाब,
गुरुर में तो हर कोई रहता है।
किसी का मन और मौन,
बहोत कम लोग ही समझ पाते है।
एक गहरा शब्द,
जिसे हर कोई नहीं समझ सकता “कुछ नहीं”
धोखा देती है अक्सर मासूम चहरे की चमक,
हर कांच का टुकड़ा हीरा नही होता।
निशानी अपने घर की क्या बताऊ तुझे,
जहा दीवारें उदास दिखे चले आना।
जिंदगी उस दौर में है,
जहां जिंदगी ही पसंद नहीं आ रही।
बिछड़ के भी क्या लोटेगी वो,
जो साथ होके भी साथ ना थी।
जबरदस्ती के नजदीकियों से,
सुकून की दूरी अच्छी है।
आजाद कर दिया उन परिंदों को,
जो मेरे साथ होकर मेरे नही।
खामोशियाँ जिसे अच्छी लग जाये,
वो फिर बोला नहीं करते।

two line sad shayari in hindi

2 line sad shayari hindi
2 line sad shayari
इंतजार, इजहार, इबादत सब किया मैंने,
मैं तुम्हे क्या बताऊं कितना इश्क किया मैंने।
कठोर बीज का कोमल पत्तियों में बदल जाना,
यही उसके होने का प्रमाण हैं।
उसके साथ चलने में, तकलीफ ये थी,
वो सफर में हर मुसाफिरों को निहारता था।
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है।
हसरत ही रहे तो अच्छा है,
चाँद हासिल हो जाये तो दाग दिखने लगते है।
बड़ी मेहनत से बनाया था सपनों का घर,
पैसों की आंधियों ने सब उजाड़ दिया।
फर्क है तुम्हारे और मेरे दर्द में,
तुम्हारी आंखें रोती है हमारा दिल रोता है।
दिल अमिर था और मुकद्दर गरीब था,
अच्छे तो बहुत थे हम, पर बुरा नसीब था।
जिंदगी में सुकून चाहिए तों,
लोगों को नजर अंदाज करना सिखों।
उड़ने दो मिट्टी को कहाँ तक जाएगी,
हवा का साथ छूटेगा ज़मीन पर ही आएगी।
2 line sad shayari hindi
2 line sad shayari hindi
छोडो ना यार मुझे तो पूरी दुनिया नही समझ पाई,
तुम कहाँ से समझोगे।
पिता की तरह ग़म छुपाना तो सीख गये,
मगर मां जितना सब मुझमे आज तक नहीं आया।
जिसकी क़िस्मत में कोई खुशी लिखीं ही नहीं,
शायद वही बदनीसब हूं मैं।
हम अकेले रहने वाले लोग हैं साहब,
हमारी बातों की कोई अहमियत नहीं होती।
सबको संभालने वालों को,
संभालने वाले कम होते हैं।
कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी,
मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी।
सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी जाती है मन मे,
जिसमें बिना रक्त बहे पूरा इंसान मर जाता है।
जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है।
अपनी उम्मीद हमेशा खुद से रखो,
इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं।
हजारों बलात्कार बर्दाश करने वाला ये समाज,
एक प्रेम विवाह बर्दाश नहीं कर सकता।
2 line sad shayari hindi
2 line sad shayari hindi
कौन किसके लिए कितना कीमती है,
वक्त तो बता ही देता है।
हम गाँव के साधारण लड़के हैं,
हमें अदा कम मर्यादाए ज़्यादा पसंद है।
खुली किताब थे हम अफ़सोस,
अनपढ़ के हाथ मे थे हम।
कसम खुदा की यारों,
हर एक शख्स ने रूलाया है।
अब तो हर डर ख़त्म हो गया है,
ज़्यादा से ज्यादा क्या होगा, मौत।
तुम अपनों को खुश रखो,
मैं पराया ही ठीक हूं।
खामोश चेहरे पर हजारो पहरे होते है,
हस्ती आँखों में भी जख्म गहरे होते हैं।
थोड़ी सी आवारगी भी ज़रूरी हैं जिंदगी में,
कैद में रह कर अक्सर परिंदे उड़ना भूल जाते हैं।
आज हवा में तेरा एहसास क्यों है,
या तो तू शहर में है, या फिर हवा तेरे शहर की है।
उड़ रही हैं पल-पल जिन्दगी रेत सी और,
हमें वहम है की हम बड़े हो रहें है।
2 line sad status in hindi
2 line sad shayari hindi
पता नहीं क्यों अब पहले की तरह नहीं रहा,
जितना हसने की कोशिश करता हूँ,
उससे ज्यादा रोना आ जाता है।
तू खुश है ये खबर ही बहुत है मेरे लिए,
अब तू किसके साथ है, मुझे इससे कोई मतलब नहीं।
जब दर्द सहना खुद ही है तो,
लोगों को बता कर तमाशा क्यूं करना।
रिश्तों को जोड़े रखने के लिए, कभी अंधा,
कभी बहरा, तो कभी गूंगा होना पड़ता है।
हर लड़का अपनी मन पसंद लड़की के आगे ही,
सर झुकता है फिर भी कोई लड़की नहीं समझती।
इंसान को परखना है तो बस,
इतना कह दो की मे तकलीफ में हुँ।
वक्त सब कुछ छीन लेता है खैर,
मेरी तो मुस्कुराहट थी “और आपकी “
जिन्दगी के उदास लम्हों में,
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
ना ज़ख्म भरे, ना शराब सहारा हुई,
ना वो वापस लौटी, ना मोहब्बत दोबारा हुई।
जिंदगी में बहुत कुछ खो दिया,
अब बस जिंदगी खोना बाकी है।

2 line sad status in hindi

2 line sad shayari
2 line sad shayari
जिम्मेदारी पूरी करते करते,
कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती हैं।
जब हालात बुरे हो तो,
क़िस्मत भी ताने मारती है।
मिलूंगा तो जरूर किसी भी मोड़ पे,
लेकिन याद रखना बात तक नहीं करूंगा तुम से।
बड़े तमाशे से गुजरी जिंदगी हमारी,
जज़्बात मरते गए और हम पत्थर होते गए।
चुप रहना सही लगता है,
क्योंकि समझने वाला कोई नहीं हैं।
पता नहीं कब मुलाकात होगी तुमसे,
तुम्हारी एक झलक देखने को तरस रहा ये दिल मेरा।
कभी कभी मन को मना लेना ही बेहतर होता है,
हर ज़िद हमे ख़ुशी नहीं देती।
सिर्फ चीजे ही महँगी नही होती,
जनाब कुछ सपने भी बहुत महँगे होते हैं।
मासूम लोग मुर्ख नही होते है,
वो बस यही सोचते है कि सबके पास,
एक अच्छा दिल होता है।
कहने के लिए तो खुश हूं पर,
तेरे बिना कही और मन ही नहीं लग रहा है।
2 line sad shayari
2 line sad shayari
मेरे चेहरे की हसी झुठी है मेरे दोस्त,
तुम कभी भी मेरे जैसे बनने कि दुआ मत मांगना।
किस ज़रूरत को दबाऊ किसे पूरा करूँ,
मैंने अपनी तनख़्वाह कई बार गिनी है।
परेशानियां हमें भी हैं,
मगर मुस्कुराने में क्या जाता है।
सब गुज़र तो जाता है,
लेकिन सब भुलाया नहीं जाता।
नादान है वो उसे समझाए कोई,
बात न करने से मोहब्बत कम नहीं होती।
मेरे अपने कहीं कम ना हो जाए,
इसलिए मेने मुसीबत में भी,
किसी अपने को आजमाया नहीं।
दुखों में लिपटे हुए लोग,
दुआए कमाल की देते हैं।
पहले जिन्दगी मे थोड़ी tension रहा करती थी,
अब tension मे थोड़ी सी जिन्दगी रह गई है।
सिर्फ तुझे देखकर एहसास हुआ,
कोई तो है जो मुझे रुलाने की ताकत रखता है।
वक्त बुरा हो तो मेहनत करना,
अगर वक्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना।

Dard bhari shayari

2 line sad shayari hindi
2 line sad shayari hindi
उदास रहना किसे पसन्द है यार,
बस कुछ हादसे चेहरे की हसीं ही छीन लेते हैं।
क्या फर्क पड़ता है जिंदगी कैसी है,
विश्वास महादेव पर हैं तो सब ठीक ही होगा।
प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है,
बस तुम्हे एहसास नही ओर हमने जताना छोड़ दिया।
जिस दिन समझोगे,
उस दिन ढूंढोगे।
गिरा तो पता चला कोई नहीं है मेरा,
ले चल पंछी वहां जहां बसेरा हो तेरा।
न जाने कौन तेरे इतने करीब आ गया है कि,
तुझे मेरे रोने और ना होने से फर्क नहीं पड़ता।
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में,
चाहे पूरी दुनिया घूम लो,
अगर वो खुद में नहीं तो कंही नहीं।
उम्र कोई भी हो जिंदगी रोज़ कोई न कोई,
सबक जरूर सिखाती हैं।
किसी ने पैसों को चुना किसी ने सपनो को चुना,
हम थोड़े खुदगर्ज थे हम ने अपनो को चुना।
जागना भी क़ुबूल है तेरी यादो मे रात भर,
तेरे अहसासों मे जो सुकून है वो नींद मे कहा।

तो दोस्तों आज की 2 line sad shayari कैसी लगी, जरूर अच्छी लगी होगी, तो 2 line sad shayari को share करना मत भूलिएगा अपने दोस्तों के साथ, और ऐसी शायरी के लिए हमारी दूसरी पोस्ट को भी जरूर देखना। ऐसे ही यहां पर आते रहना। आपको हमारी तरफ से बहुत सारा प्यार।

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “2 line sad shayari”

Leave a Comment