2 line gulzar shayari

हेलो दोस्तों हम आज आपके लिए shayari का 2 line gulzar shayari कलेक्शन लेकर आए हैं। उम्मीद करता हूं आपको shayari का 2 line gulzar shayari कलेक्शन पसंद आएगा ।

तो आप gulzar shayari को अपने दोस्तों, फैमिली और प्रियजन के साथ share कर सकते हैं, comment section मैं comment करके जरूर बताना आपको हमारी gulzar shayari कलेक्शन कैसा लगा, और हमने नीचे दिए गए टॉपिक पर आपके लिए 2 line gulzar shayari कलेक्शन लिखा है।

Gulzar ki shayari

2 line gulzar shayari
2 line gulzar shayari
शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आप की कमी सी है,
दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले,
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है।
बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की बूँद को,
इस ज़मीन से यूँ ही नहीं कोई,
मोहब्बत मे इतना गिर जाता है।
खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते,
बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते।
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।
खबर छुपाई गई अफवाह उड़ायी गयी,
कहानी कुछ और थी सुनाई कुछ और गयी।
सुकून भी अगर ढूंढना पड़े तो,
इस से बड़ा कोई दर्द नही।
किसी शाम मुझे भी याद कर लिया करो,
मैं दोस्त पुराना ही सही मगर अभी जिंदा हूं।
हौसला हर कोई देता है,
सहारा कोई नही देता।
गलत उम्मीदें पालना भी उम्मीद तोड़ देने से,
कहीं कम गलत नही है।
हसरतें दफन है मुझ में,
खुद का खुद मजाक हूँ मैं।
2 line gulzar shayari
2 line gulzar shayari
खुश होना है तो तारीफ सुनिए,
और बेहतर होना है तो निंदा।
जाने कैसी हो गई है इस जग की ये प्रीत,
ना राधा जैसा प्रेम मिलता,
ना कृष्णा जैसा मीत।
हमें कोई ना पहचान पाया करीब से,
कुछ अंधे थे कुछ अंधेरों में थे।
बहुत ही किस्मत वाले होते हैं,
जिनके पास माँ है
उम्मीद का भी अजीब तमाशा है,
रोज टूटे जा रहे हैं फिर भी आशा है।
ना होने का एहसास सबको है,
मौजूदगी की कदर किसी को नही।
रोते हुए को छोड़ जाना हँसते हुए को हँसाना,
ऐसा है आज कल का जमाना।
सब फैसले हमारे नही होते,
कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं।
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने।
वो यूं मिला था कि जैसे कभी न बिछड़ेगा,
वो यूं गया की कभी लौटकर नहीं आया।

2 line gulzar shayari

2 line gulzar shayari
2 line gulzar shayari
जो अपनों की शिकायतें गैरों को सुनाते हैं,
वो असल में अपना ही घर जलाते हैं।
कभी-कभी हम वो भी खो देते हैं जिसे हम,
बड़े हक से कहते थे की ये मेरा है।
तुम अपनों को खुश रखो,
मैं पराया ही ठीक हूं।
खुली किताब होने का क्या फायदा,
जब पढ़ने वाले की आंखें ही बंद हो।
बेटियां हिस्सा नहीं मांगती पिता से,
बेटियां खुद को पिता का हिस्सा मानती हैं।
हर वक्त हाल पुछने वाले लोग अक्सर,
बुरे वक्त में हाल पुछना भूल जाते हैं।
जिसको सफलता नहीं मिली है,
उसे बेवकूफ़ मत समझना।
तनाव से केवल समस्या जन्म लेती है,
समाधान खोजना है तो मुस्कुराना पड़ेगा।
ये दौर ही ऐसा है कि तुम्हें समझा कम और,
समझाया ज़्यादा जायेगा।
आशिकों ने इश्क़ को जवानी दे दी,
UPSC को देते तो अफसर होते।
2 line gulzar shayari
2 line gulzar shayari
तलाशते रह गए तुम नए-नए शहरों को,
कभी खुद को भी तलाश लेते।
क्रोध में कभी वो सब कुछ मत गवाइए,
जो आपने शांत रहकर कमाया है।
जिस नजरों से नजर अंदाज करते हो,
उन्हीं नजरों से ढूंढते रह जाओगे।
ना विवाह हैं ना फेरे हैं,
बस एहसासों से हम तेरे हैं।
मेहनत का फल समस्याओं का हल और,
आने वाला कल सब ईश्वर के हाथ में है।
बेदखल कर दिया था दिल से,
जाते-जाते वो ज़हन में रह गये,
जिंदगी को सवाल सी बनाकर,
हमे वो कितना बेबस कर गये।
चाँद हो उचक के छू न सकूँगा,
तुम खुश रहो अपनों में,
मैं दूर से ही तुम्हें ताकता रहूँगा।
ये कौन कहता है रात गई बात गई,
यहां तो रात होते ही सारी बातें याद आ जाती हैं।
हार में भी सीख छुपी होती है,
कुछ हार कर टूट जाते हैं,
कुछ सीख कर जीत जाते हैं।
जल्दी जागना हमेशा फ़ायदेमंद होता है,
फिर चाहे वो नींद से हो,
अहम से हो, या फिर वहम् से हो।

Gulzar shayari in hindi 2 lines

2 line gulzar shayari
2 line gulzar shayari
जिस से हम आशा करते हैं असल में,
जिंदगी में वही तमाशा करते हैं।
फिर पलट रही हैं सर्दियों की सुहानी शामे,
फिर उसकी याद में जलने के ज़माने आए।
जब तुम्हें लिखकर भी भूल नही पाऊँगा,
तो चुप हो जाऊँगा।
तुम पर खर्च करने के लिए,
ज्यादा कुछ नहीं था मेरे पास,
थोड़ा वक्त था, थोड़ा मैं, दोनों बर्बाद हो गये।
जब दौर झूठ का कायम हैं बजारों में तो,
मैं सच का आईना किस बाजार में बेचू।
आज के लड़को का यही तो दिक्कत है,
वो हर चमकने वाली चीज को,
सोना समझ लेते हैं,
वैसे धूप में रेत भी चमता है।
मुश्किल समय तो निकल ही जाता है,
पर याद रह जाते हैं,
लोग, अनुभव, अच्छे, बुरे और अपने पराए।
तुम्हें अपने लफ़्ज़ों में इतनी गहराई से लिखूंगा मैं,
पढ़ने वाले को तुझे देखने की तलब लगेगी।
मेरे बाद किसी को भी अपना बनाकर देख लेना,
तेरा ही दिल कहेगा यार उसकी वफ़ा में,
बात ही कुछ और थी।
तड़पना क्या होता है उस इंसान से पूछो,
जिसके पास सब कुछ है पर वो नहीं,
जिसकी उसे ख्वाहिश है।
2 line gulzar shayari
2 line gulzar shayari
भरोसा उसपे करो जो तुम्हारी तीन बातें समझ सके
• मुस्कुराहट के पीछे का दर्द
• गुस्से के पीछे का प्यार
• चुप रहने की पीछे की वजह
अकेला था, अकेला हूँ, अकेला रहुँगा,
तुम आये, साथ दिये, पास रहे,
प्यार किया, निकल दिये।
अजीब है मेरा अकेलापन,
ना ख़ुश हुं ना उदास हुं,
बस खाली हुं और ख़ामोश हूं।
वैसे तो हर कोई प्यार प्यार करता है मगर,
सच्चे प्यार की अहमियत वही जानता है,
जिसने प्यार तो किया मगर,
उसे उसका प्यार नहीं मिला।
फर्क नहीं पड़ता कि कौन आपको,
पाने के लिए मरता है,
मायने तो ये रखता है कि,
आपको खोने से कौन डरता है।
इतने सस्ते नहीं थे हम जितना,
आपने समझ लिया हां, आपके प्यार मे झुके जरूर थे,
लेकिन आपने तो गिरा हुआ ही समझ लिया।
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी।
मेरे पास लाख परेशानियां हो पर यकीन मानो,
तुम्हारा एक मैसेज मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देता है।
हासिल हो जाने पर सब ख़ाक बराबर,
इश्क भी, जिस्म भी, हुस्न भी, वादे और महबूब भी।
बहुत ज़रूरी तो नहीं हुँ मैं तेरे लिए पर,
एक दिन मेरी कमी ज़रूर महसूस होगी।
2 line gulzar shayari
2 line gulzar shayari
तुम्हे भूल जाऊ इतना कमजोर मेरा प्यार नहीं,
और दूसरी मोहब्बत कर लूं इतना,
गिरा हुआ मेरा किरदार नहीं।
तकलीफे तो सभी के जिंदगी में हैं,
फर्क बस इतना हैं कि कोई लिख रहा है,
तो कोई पड़ रहा हैं।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में फिर भी मुस्कुरा लेता हूँ,
वक्त है गुजर जाएगा यही खुद को समझा लेता हूँ।
इश्क में गाली तक सुन लेती हैं लड़कियां,
पूछो तो कहेंगी हक है उसका।
अतित भूल जाओ,
लेकिन सबक याद रखो।
जन्म लेना भाग्य की बात है,
मृत्यु आना समय की बात है,
मृत्यु के बाद लोगो के दिलों में रहना,
यह कर्मो की बात है।
जो न मिला बेहतर नहीं था,
जो है वो बेहतर है और जो मिलेगा,
वो बेहतरीन होगा।
मुद्दतो बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग,
तेरे हाथ क्या लगे तुने तो आम समझ लिया।
बस सफर के मजे लो,
मंजिल तो सब की मोत है।
कौन कौन मानता कि जिंदगी में,
पापा का होना किसी कुबेर के खजाने से कम नहीं।
( कॉमेंट करके जरुर बताएगा )

तो दोस्तों आपको हमारा 2 line gulzar shayari कलेक्शन कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना, और gulzar shayari कलेक्शन को अपने व्हाट्सएप ग्रुप, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप चैनल पर joine हो सकते हैं, तो जल्दी से क्लिक करिए।

Read More… Best shayari

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “2 line gulzar shayari”

Leave a Comment