अगर आप Instagram पर Reels से बनाते हैं, तो आपको Instagram caption की तो जरूरत पड़ती होगी और अगर आपको Instagram caption की जरूरत पड़ती है, तो यह पोस्ट आपके लिए है, आप इस पोस्ट के अंत तक लगे रहिए आपको ऐसे बहुत से अच्छे से अच्छे Instagram caption in Hindi में मिलेंगे जिनको पहले आपने कभी नहीं देखा होगा।
इंडिया के अंदर बहुत सारे Instagram Creators आ चुके हैं इसी दौर में अब चंपल बनाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है इस वजह से Instagram पर बहुत ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है, तो अगर आप भी अभी तक बिना किसी caption के अपनी Instagram Reels को डाल देते थे तो अब ऐसा नहीं चलेगा।
अब Instagram आपके caption को पढ़कर भी आपके दिल को जूसर तक पहुंचाएगा और आपकी Reels को वायरल करेगा।
इस पोस्ट में हम आप लोगों के लिए Instagram caption in Hindi में लाए हैं, जिनका उपयोग कर आप अपनी Instagram Reels को बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकते हैं, बिना किसी मेहनत के।
बस आपको हमारी दी गई Instagram caption का यूज़ करना है, और उनको अपना काम करने देना है, Instagram आपकी जरूर बहुत सारे लोगों तक पहुंचाएगा।
Instagram caption in Hindi
मै वही हूँ बदला नहीं हूँ
औकात में रहो सुधरा नहीं हूँ.
किसी के गुलाम होने कि आदत नहीं
हमारी हम तो खुद अपनी रियासत बनाते हैं.
सपने देखने वालों के बड़े सपने हमेशा पूरे होते हैं.
दिल आज भी तकलीफ़ में है
और तकलीफ़ देने वाला आज भी दिल में…!
बुरा ही सही पर कुछ लोग मेरे बारे में सोचते बहुत है.
तु मेरे दील पर हाथ रखके तो देख
मे तेरे हाथो पर दील ना रखदु तो केहना.
Saree quotes for instagram caption in hindi
बात कहने का अंदाज़ भी खूबसूरत होना चाहिए ताकि Jawab भी आपको खूबसूरत मिले.
हम अपने अंदाज में मस्त हैं
जरुरी नहीं की सबको पसंद आए.
वक्त का Wait कीजिए जनाब,
इस बार हम नहीं, आप हमसे मिलने आएंगे!
बात करने को तरसा हु
आवाज सुनने को तरसा दूंगा.
नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना Name भी बदनाम करना पड़ता है.
याद करोगे तो याद रहोगे क्युकी
हमारी भी यादयाश कमजोर है.
Captions For Instagram bio In Hindi
वो वक्त का खेल था जो बीत गया
अब हम खेलेंगे और वक्त देखेगा.
जल के खाक हो जायेगे वो लोग
जो हमे अकेला समझते है.
मोहबत है इसलिए जाने दिया
ज़िद होती तो बाहों में ले लेते.
माना DiL समन्दर है मेरा पर
कसमसे मछली एक भी नहीं है.
यार आज तो “हिचकियो” पर भी हसी आई
भला मेरी याद भी किसे आई.
ऐसे कमाओ या वैसे कमाओ
खुश रहना है तो Paise कमाओ.
हर रोज इतना मुस्कुराया करो की ग़म भी कहे
यार मै गलती से कहा आ गया.
एक दो दिन की नहीं पूरे Jindagi की
कहानी का हिस्सा हो तुम मेर..!
पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर
बस इतना सा है ज़िंदगी का सफर!
ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत हैं
चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत हैं.
ज़माना बहुत ख़राब है पर मुझे क्या,
मैं तो खुद हरामी हु…!
Short Hindi Captions For Instagram bio
आमिर तो बनुगा मगर पैसे से नहीं अपने नाम से.
साथ निभाने वाले हालात नहीं देखा करते.
मुझे सोच समझ कर खोना क्योंकि मैं दुबारा नहीं मिलता.
मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी घुटने टेक दे.
बातें मैं बहुत करता हूँ मगर बहुत कम लोगो से..!
इग्नोर होने वाला नहीं इग्नोर करने वाला बनो.
हम ट्रैफिक और प्यार में फंसते नहीं.
हम तो पहले सेही बिगडे हुऐ है हमारा कोई क्या बिगाड लेगा.
दुनिया से हमेशा आगे चलो वरना पीछे तो दुश्मन भी पडे हैं.
पानी अगर शांत हैं तो गहराई से मजाक नहीं करते.
जो तलाब पर चौकीदारी करते है वो समुंदर पर घंटा राज करेगे.
जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे.
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से खरीद लूंगा सालो को पैसों से.
शेर खामोश हो जाने से जंगल कभी कुत्तों का नहीं होता.
एक👁️नजर इन पर भी डालें👇
- TOP 50+ Attitude bio for Instagram in Hindi [2023]
- 111+ Unique instagram bio for photographer 📸
- 199+ Best Instagram long bio with emoji to get followers fast
- Instagram bio attitude girl || Stylish bio for instagram for boy
- 599+ Trendy Instagram girls bio for new account [2023]
- Best 100+ Shayari bio for instagram for boy and girl in 2022
Hindi Captions For Instagram bio
मंजील चाहे जितनी भी ऊँची हो परंतु रास्ते हमेशा अपने पैरो के निचे ही होते है. 👇
जिंदगी का असली मजा तो तब आता है जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे.😎
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. ☝️
भूल चुका हु मै उन लोगो को 😈 जिनको भूल से चुन लिया था मैंने.
वो जो कहते थे अपना टाइम आएगा मिला हु मैं उनसे वो आज भी वक़्त के भरोसे बैठे हैं. ⏰
मंजिल तो मिल ही जाएगी 💪 भटक के ही सही गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं. 💢
समय समय का खेल है छोटे जिसका आ गया वो छा गया. 😎
वक़्त की परवाह नहीं हमें पर जब तुम मिली तो इसकी भी परवाह करने लगे. ❤️
बात नफरत की होती 😌 तो वह हम शिद्दत से करते Mohabbat से तो अपना 36 का आकड़ा है..!
क्या वजह बताऊ तुम्हें चाहने की 😘 बस तुम्हें देखा और प्यार हो गया.
अकेले खड़े होने का साहस रखो☝️ दुनिया ज्ञान देती है साथ नही.
कुछ अच्छे Friends भी बना लेना मोहब्बत डिप्रेशन में साथ नहीं देती.👬
Instagram bio Captions In Hindi
जिनकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती
उनकी बदनामी शुरू कर दी जाती है.
सूरज की तरह चमकना हैं तो
सबसे पहले उसकी तरह जलना सीखो.
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है
और रात आपकी यादों में बीत जाती है.
होश में आ जाओ तो बता देना फिर होश उड़ा दूँगा.
लोग वाकिफ़ है मेरी आदतो से
रुतबा कम पर लाजवाब रखता हु.
टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ
अकेला हु पर बेसहारा नही हु.
इश्क़ करो. वफ़ा करो और ज्यादा
सर पे चढ़े तो लात मारके दफा करो.
Best instagram caption in hindi
अपने Dreams के पीछे भागो
लोग दौड़कर आपके पीछे भागेंगे.
जरूरत से ज्यादा इज्जत
और वक्त देने से लोग बदल जाते है.
पहले पंडित को अपनी राशि दिखाना
बाद में हमे अपनी बदमाशी दिखाना.
अब ख्वाहिश नही रही तेरी
जिंदगी अच्छी चल रही है मेरी.
जिन लड़कियों के कोई BF नहीं है
वो सब मेरी फेवरेट हे सबको मेरा प्यार.
Attitude Quotes For Instagram bio In Hindi
हम वो नहीं जिसे आप भूल जावोगे हम तो वो है
जिसे भूल कर भी भूल ना पावोगे.
जिस दिन दिमाग की हटेगी
पता नही कितनो की टिकट कटेगी.
अब न निकालो खामियां मुझमें
अब पूरा का पूरा बुरा हूंँ मैं.
बदला तो दुश्मन लेते हैं..
हम तो माफ करके सीधा दिल से निकाल देते हैं.
उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो
घंटा फर्क नही पड़ता.
जिसको जो लगता है सही है
मैं तो क्लियर बोल रहा हु
मुझे किसी पे भरोसा नही है.
हम जलते नही जलाते हैं
कुछ इसी अन्दाज में Life बीताते हैं.
औकात क्या होती है तुम्हे हम बताएंगे
जरा वक्त आने दो हम सबको नचायेगे.
खामोश ही रहने दो मुझे यकीन मानो मैं
जवाब बहुत बुरा देता हूँ!
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की.
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे
तुम बस उतना जानते हो जितना हमने बता रखा है.
वक्त वक्त की बात है आज आपका है
उड़ लीजिए कल मेरा आएगा , उड़ा देंगे..!
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इस पोस्ट को उन लोगों के साथ जरूर साझा करें जो Instagram पर वायरल होना चाहते हैं और लगातार फील बनाते हैं, ऐसे इंसान को यह पोस्ट जरूर फायदा करेगी क्योंकि हम Instagram और सोशल मीडिया पर कैसे ग्रो करें इसके बारे में जरूरी जानकारी देते हैं।
साथ में हमारी पोस्ट को 5 Star Rating ही दीजिए और नीचे लाइक का बटन भी दबाइए।
आपका हमारी वेबसाइट पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।